CBI Raid Subhodh Adhikari: बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में रविवार को काफी गहमागहमी देखने को मिली. चिटफंड मामले में सीबीआई ने हालीशहर और उत्तरी कोलकाता के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. पहले सीबीआई ने हालीशहर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल अधिकारी के पैतृक घर पर छापा मारा और उसके बाद टीएमसी विधायक सुबोध अधिकारी (TMC MLA Subodh Adhikary) के आवास समेत कई ठिकानों पर रेड की.


सीबीआई ने राजू साहनी के करीबी सहयोगी अविजीत सिकंदर के घर पर भी रेड की. कमल अधिकारी ने माना कि वे राजू साहनी के करीबी थे. वहीं अब सीबीआई ने दखिंडरी में सुबोध अधिकारी के कई फ्लैट्स, ताला-पार्क के पास एक फ्लैट में और बीटी रोड पर पाइकपारा के एक फ्लैट में छापेमारी शुरू कर दी है. तालापार्क के पास फ्लैट में सुबोध अधिकारी की पत्नी मिलीं. उन्होंने दावा किया कि यह अच्छा है कि सीबीआई ने छापा मारा, उन्हें केवल कुछ एलआईसी के कागजात मिले हैं. 






चिटफंड मामले में सीबीआई की छापेमारी


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चिटफंड के मामले में अब सीबीआई एक्शन में है. सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार की रात को चिटफंड मामले में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन राजू साहनी को गिरफ्तार किया था. बता दें कि राजू साहनी को सीबीआई ने 80 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में कोर्ट ने राजू साहनी को 5 दिनों की पुलिस हिरासत का निर्देश दिया है.


छापेमारी पर क्या बोले टीएमएस सांसद सौगत रॉय?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबोध अधिकारी के घर सीबीआई की छापेमारी को लेकर टीएमसी सांसद सौगत रॉय (TMC MP Saugata Roy) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'सीबीआई अपना काम कर रही है. हम अपना काम करेंगे. सीबीआई अभी भी कुछ साबित नहीं कर रही है और यहां-वहां छापेमारी कर एक-दूसरे को गिरफ्तार कर रही है. इसके बाद ही यह साबित होगा कि कौन दोषी है या नहीं. हम कह रहे हैं कि केंद्र सरकार, भाजपा, सीबीआई ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए विरोधियों को परेशान कर रही है. अभिषेक बनर्जी से भी ईडी (ED) ने पूछताछ की है. विरोधी दल के नेताओं को परेशान किया जा रहा है.'


ये भी पढ़ें- West Bengal: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में TMC सुधारेगी अपनी इमेज, ‘दागी’ नेताओं को टिकट देने से कर सकती है इनकार


ये भी पढ़ें- रामलीला मैदान से सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- BJP के राज में बढ़ रही नफरत, कमजोर हो रहा देश