सीबीआई ने आज कोलकाता के एक बडे व्यवसायी रंधीर कुमार बर्नवाल के ठिकानों पर छापेमारी की तो उधर ईडी ने कोलकाता मे ही एक बडे चार्टेड एंकाउटेंट के ठिकाने समेत 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी कोल घोटाले को लेकर की गई थी. सीबीआई सूत्रो के मुताबिक बर्नवाल का नाम काफी पहले ही सीबीआई के सामने आ गया था, लेकिन सीबीआई ने पहले मामले की आरंभिक जांच की और जब उसे इस बाबत पुख्ता सबूत मिले तो उसने छापेमारी शुरू कर दी.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि व्यवसायी बर्नवाल के संबंध कई बडे पुलिस अधिकारियो से पाए गए है और यह आरोप भी है कि वह इन पुलिस अधिकारियो के अवैध धन को इधर उधर करने का काम भी करता था. सूत्रों के मुताबिक इस मामले मे शुक्रवार को ईडी और सीबीआई ने जो छापेमारी की है. इससे पता चला है कि कुछ पुलिस अफसर रिश्वत की रकम को ब्याज पर भी चला रहे थे.






ममता बनर्जी की बहू से हो चुकी है पूछताछ


इससे पहले, कोयला घोटाले में सीबीआई ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, रुजिरा ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दे पाईं. आज दोपहर में सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पर पहुंची थी. सीबीआई की टीम के पहुंचने से पहले ममता बनर्जी अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची थीं. वे वहां करीब दस मिनट तक रुकी थीं. सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम का नेतृत्व एसपी विश्वजीत दास कर रहे थे. इसमें दो महिला अफसर भी शामिल थीं.


अभिषेक बनर्जी की साली से भी हुई पूछताछ


बता दें कि सोमवार अभिषेक बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर से सीबीआई ने पूछताछ की की थी. उससे पहले मेनका से सीबीआई ने साढ़े तीन से चार घंटे तक पूछताछ की थी. सीबीआई की दो महिला अधिकारी पूछताछ के लिए सोमवार को रुजिरा की बहन मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंची थी और उनसे पूछताछ की थी. सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी के नेता के रिश्तेदारों से सीबीआई पूछताछ कर रही है. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: कोयला घोटाला: ममता बनर्जी की बहू रुजिरा से सीबीआई ने 2 घंटे तक की पूछताछ, ज्यादातर सवालों के नहीं दिए जवाब