नई दिल्ली: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार हर तरफ से घिर चुका है. लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई केस दर्ज कर चुकी है. तो वहीं आज दिल्ली में लालू की बेटी और दामाद के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापा मारा. ईडी की टीम लालू के दामाद शैलेश को अपने साथ ले गई. इसी बीच बिहार के सियासी गलियारे में तेजस्वी को हटाने की मांग तेज हो गई है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खामोश हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या नीतीश तेजस्वी को हटाएंगे ?
फिलहाल खामोश हैं नीतीश कुमार
लालू परिवार पर सीबीआई के छापे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर केस दर्ज होने के बाद विपक्ष तेजस्वी को हटाने की मांग कर रहा है. सबके मन में यही सवाल है कि क्या नीतीश तेजस्वी को मंत्रिमंडल से हटाएंगे. लेकिन नीतीश फिलहाल खामोश हैं.
मनी लांड्रिग केस: लालू की बेटी मीसा और दामाद के ठिकानों पर ED ने मारा छापा, फोन भी जब्त
तेजस्वी का क्या होगा ?
नीतीश चुप हैं लेकिन उन्हें भी पता है कि वो इस मामले में ज्यादा वक्त तक मौन नहीं रह सकते. उन्हें फैसला लेना ही होगा. सवाल ये कि तेजस्वी का क्या होगा ? क्या वो इस्तीफा देंगे ? जवाब है नहीं. दरअसल लालू कल ही इस सवाल का जवाब दे चुके हैं. लालू ने ये कहकर बेटे का बचाव किया है कि ये मामला तब का है जब तेजस्वी यादव नाबालिग थे.
इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी यादव: लालू
लालू ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे. अब नीतीश के पास एक ही विकल्प है और वो है तेजस्वी को बर्खास्त करने का. नीतीश चाहें तो अभी या चार्जशीट दाखिल होने के बाद तेजस्वी को बर्खास्त कर सकते हैं.
IN PICS: CBI छापे के बाद कल शाम अपने परिवार के साथ समर्थकों से मिले लालू यादव
पहले ऐसी नजीर पेश कर चुके हैं नीतीश कुमार
साफ सुथरी सरकार चलाने का दावा करने वाले सुशान बाबू नीतीश पहले ऐसी नजीर पेश कर चुके हैं. 2005 में अपनी पहली सरकार के वक्त उन्होंने भ्रष्टाचार के केस में चार्जशीट के बाद मंत्री जीतन राम मांझी से इस्तीफा ले लिया था. इसी तरह नीतीश ने मंत्री रामानंद सिंह और रामाधार सिंह की भी छुट्टी कर दी थी. रामाधार नीतीश की दूसरी सरकार में बीजेपी के कोटे से मंत्री थे.
चार्जशीट दाखिल होने तक कुर्सी पर बने रह सकते हैं तेजस्वी!
नीतीश की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार में फंसे मंत्रियों पर कार्रवाई के नीतीश के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए यही लगता है कि तेजस्वी ज्यादा से ज्यादा चार्जशीट दाखिल होने तक कुर्सी पर बने रह सकते हैं. एक बार चार्जशीट दाखिल हो गई तो फिर उन्हें नीतीश बर्खास्त कर सकते हैं.
लालू पर CBI छापों से बिहार की राजनीति में उथल-पुथल, नीतीश-कांग्रेस खामोश
शुरू हो चुकी है तेजस्वी यादव की उल्टी गिनती ?
जानकारों के मुताबिक ये वक्त ज्यादा लंबा नहीं खिंचने वाला क्योंकि सीबीआई का काम करने का तरीका ऐसा है कि वो एफआईआर दर्ज करने से पहले चार्जशीट के लायक सबूत जुटा लेती है. मतलब ये कि तेजस्वी यादव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
लालू के बेटी-दामाद के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा
आपको बता दें कि काले धन को सफेद कर प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में आज लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम लालू के दामाद शैलेश को अपने साथ ले गई. इससे पहले लालू की बेटी मीसा भारती और शैलेश से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ भी की थी.
आरोप है कि फर्जी कंपनियों के जरिए काला धन सफेद कर लालू के बेटी दामाद ने दिल्ली में कई प्रॉपर्टी खरीदी है. प्रवर्तन निदेशालय ने छे घंटे की पूछताछ के बाद जांच के लिए लालू के बेटी दामाद का मोबाइल भी जब्त किया है.