CBI Raids in Pune: यस बैंक घोटाले के मामले में सीबीआई ने मुंबई और पुणे में विनोद गोयनका और शाहिद बलवा के ठिकानों पर छापेमारी की है. इसके साथ ही बिल्डर अविनाश भोसले के यहां भी सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई कुल 8 जगहों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के लिए बता दें कि विनोद गोयनका और शाहिद बलवा 2जी स्पेक्ट्रम केस में भी आरोपी थे. इन बिल्डरों को कुछ राजनेताओं का बेहद करीबी माना जाता है. ये बिल्डर उद्धव ठाकरे और शरद पवार दोनों के ही बेहद करीबी माना जाता है. तो वहीं शाहिद बलवा को मशहूर डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी माना जाता है.
साल 2018-19 के दौरान यस बैंक घोटाले से जुड़ा मामला
सीबीआई ने ये छापेमारी साल 2018-19 के दौरान हुए यस बैंक घोटाले के मामले में की है. हाल ही में बिल्डर संजय छाबड़िया को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद सीबीआई ने इन बिल्डरों के यहां छापेमारी की है. इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं. जानकारी के मुताबिक सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने ये कार्रवाई की है. जहां एक ओर सीबीआई की एक टीम ने पुणे में बिल्डर विनोद गोयनका के ठिकानों पर छापेमारी तो वहीं मुंबई में दूसरी टीम ने शाहिद बलवा और अविनाश भोसले के आवास और कार्यालयों पर तलाशी अभियान चलाया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में CBI को मिली बड़ी सफलता, दो GST अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: ABG Shipyard Fraud: देश के सबसे बड़े एबीजी शिपयार्ड बैंकिंग घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 24 ठिकानों पर छापेमारी