Sonali Phogat Case : बीजेपी नेता और बिग बॉस (Big boss) फेम सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) केस के मामले में तेजी लाते हुए सीबीआई की टीम 18 सितंबर 2022 रविवार को 11 बजे नॉर्थ गोवा के कर्लिस नाईट क्लब में पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. सीबीआई की टीम के साथ उनकी फोरेंसिक टीम भी शामिल थी, जिन्हें मिलाकर पूरे 25 लोग मौके पर मौजूद थे.
कब हुई थी सोनाली फोगाट की मौत?
सोनाली फोगाट की मौत गोवा में 23 अगस्त 2022 को हुई थी. शुरूआती दौर में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा था, लेकिन सोनाली के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया. इसके बाद गोवा पुलिस (Goa Police) ने हत्या का केस दर्ज कर लिया था. फिर बाद में इसे सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया.
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चोट के निशान मिले थे. पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर को इस मामले में पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
कर्लिस नाईट क्लब क्यों है जांच के घेरे में?
कर्लिस नाईट क्लब वही नाईट क्लब है जहां सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था. दरअसल, शनिवार को CBI की टीम गोवा के उस रिसॉर्ट में भी पहुंची जहां वह अपनी मौत से पहले रुकी थीं. सीबीआई की टीम ने कर्लिस नाइट क्लब के स्टाफ से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए. इतना ही नही सीबीआई ने क्लब की 3D मैपिंग के साथ साथ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की.
सीबीआई की टीम ने नाईट क्लब के उस बाथरूम की भी गहनता से जांच की जहां सुधीर सांगवान सीसीटीवी में सोनाली फोगाट को ले जाता हुआ नजर आ रहा था. गौरतलब है कि सोनाली इस बाथरूम में करीब 2 घंटे रही थी और उसके बाद सुधीर सांगवान सोनाली को ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट ले गया था.
सीबीआई की टीम कर्लिस नाईट क्लब में पहुंचने के बाद करीब 2 घंटे तक जांच करती रही. इसके बाद सीबीआई की टीम फिर ग्रैंड लियॉनी रिसोर्ट पहुंची. ग्रैंड लियॉनी रिसोर्ट में सीबीआई की टीम नें अपनी जांच को आगे बढ़ाया. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक सोमवार को सीबीआई की टीम सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह से पूछताछ भी कर सकती है. इस समय दोनों जेल में बंद है.
इनसे पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम अदालत में एप्लीकेशन लगा सकती है. इसके अलावा भी कुछ गवाहों के बयान बाकी हैं. सोमवार को सीबीआई की टीम उनके बयान दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें:'ऑपरेशन लोटस' के दावों के बीच पंजाब सरकार पेश करेगी विश्वास मत, सीएम भगवंत मान ने किया ये एलान
Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPad और Tablet पर मिलने वाली हैं ये किफायती डील