नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज देश के करीब 14 राज्यों में छापेमारी की है. सीबीआई ने छापेमारी के दौरान सात हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 35 केस दर्ज किए हैं. सीबीआई ने 14 राज्यों की 169 जगहों पर छापेमारी को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी अभी भी जारी है.
किन-किन राज्यों में हो रही है छापेमारी?
सीबीआई अधिकारियों ने बताया है कि आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ दादर और नगर हवेली में सीबीआई की तरफ से छापे मारे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
यूपी पीएफ घोटाला: UPPCL के पूर्व एमडी एपी मिश्रा गिरफ्तार, DHFL में 2631 करोड़ डुबोने का आरोप
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- विदेशी नस्ल की गायें गोमाता नहीं, हमारी आंटी हैं
ICC ने जारी किया T20 World Cup 2020 का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होंगे मैच
Photo: पुलिस की गिरफ्त में आए सट्टेबाज की टी शर्ट पर जो लिखा था, उसे पढ़कर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे