HP Paper Leak Case: पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक केस में CBI ने दर्ज किया मामला, ऐसे हुआ था खुलासा
Himachal Pradesh Paper Leak Case: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. सरकार ने सीबीआई को मई 2022 में केस देने का फैसला लिया था.
HP Paper Leak Case: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सरकार ने 17 मई 2022 को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया था, लेकिन अब जाकर छह महीने बाद पांच आरोपियों के खिलाफ चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है.
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने करीब छह महीने बाद एफआईआर दर्ज कर दी है. भर्ती पेपर लीक केस में अब तक 116 अभ्यर्थियों समेत कुल 171 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ शिमला, कांगड़ा और सोलन के अर्की कोर्ट में तीन चार्जशीट दायर की जा चुकी है. इसी साल 27 मार्च को हुई पुलिस लिखित परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी. उसके बाद 3 जुलाई को दोबारा पेपर हुए थे.
मामला क्या है?
मामले में गठित विशेष जांच टीम (SIT) प्रिंटिंग कमेटी में शामिल आईपीएस अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने पांच आरोपियों के खिलाफ छह महीने बाद मामला दर्ज किया है. अब यह देखना होगा की सीबीआई के हाथ क्या लगता है? आने वाले दिनों में पता लगेगा कि पेपर लीक करने में और कौन-2 लोग शामिल है.
लीक के बारे में कब पता चला?
कांगड़ा पुलिस ने पेपर लीक को लेकर 6 मई को संदेह के आधार पर तीन उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने परीक्षा से पहले हल किया हुआ पेपर देखा था. इसके बाद कांगड़ा के गगल पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 201 (सबूतों को मिटाना या गलत जानकारी साबित करना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: ऐसे कैसे हाईटेक होगी पुलिस, बजट पर चली केंद्र की कैंची, मिला हिमाचल से भी कम पैसा