West Bengal में चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में CBI ने की एक और FIR, अब तक 50 केस हो चुके हैं दर्ज
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में CBI ने एक और FIR दर्ज की है. इस FIR के बाद अबतक कुल 50 केस दर्ज हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव (Election) बाद हुई हिंसा और अन्य अपराधों से संबंधित मामलों में सीबीआई (CBI) ने आज एक और मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही सीबीआई में इस बाबत दर्ज हुए मामलों की संख्या 50 हो गई है. इनमें से कुछ मामलों में सीबीआई आरोप पत्र कोर्ट के सामने पेश कर चुकी है और कुछ मामलों में गिरफ्तारियां भी की जा चुकी है. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक आज दर्ज हुआ नया मामला पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले से जुड़ा हुआ है.
मामले में जन्मजे दलाई नाम के व्यक्ति मौत हो गई थी. यह मामला स्थानीय थाना पुलिस ने 30 मार्च 2021 को दर्ज किया था. सीबीआई ने इस मामले में 11 आरोपियों एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज किया है. इस मामले में यह आरोप है कि आरोपियों एवं अन्य अज्ञात लोगों ने पीडित का स्थानीय इलाके कांथी से अपने घर वापस लौटने के दौरान 30 मार्च 2021 को अपहरण कर लिया था.
आरोपियों ने पीड़ित के साथ किया था बुरा हाल
आगे यह आरोप है कि आरोपियों ने उन्हे लाठी, लोहे की छड़, धारदार हथियारों आदि से बुरी तरीके से पीटा और जिसके कारण उनके पूरे शरीर पर गहरे/मरणासन्न घाव हो गए. आरोपियों ने अपहृत व्यक्ति को एक निर्जन स्थान पर छोड़ दिया. जिस कारण बाद में पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई. सीबीआई ने अब तक पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा और अन्य अपराधों के संदर्भ में 50 मामले दर्ज किए हैं. इस मामले की जांच चल रही है.