(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBI ने दर्ज किया आयकर विभाग के 3 इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला, 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने का है आरोप
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक जिन तीन इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया वे तीनों आयकर विभाग की मुंबई जांच शाखा यूनिट 1 में तैनात हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आयकर विभाग जांच शाखा के 3 इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से 2 इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान एक इंस्पेक्टर ने रिश्वत की रकम से भरा बैग फेंककर भागने की कोशिश की लेकिन सीबीआई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दोनों गिरफ्तार इंस्पेक्टर को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक जिन तीन इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया वे तीनों आयकर विभाग की मुंबई जांच शाखा यूनिट 1 में तैनात हैं. उनके नाम दिलीप कुमार, आशीष कुमार और एसएन राय हैं. इनमें दिलीप और आशीष को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि आयकर विभाग ने उसकी मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी और इस छापेमारी में शिकायतकर्ता को लाभ पहुंचाने के बदले आयकर विभाग के इंस्पेक्टर रिश्वत मांग रहे थे.
बिछाया जाल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनमें से एक इंस्पेक्टर से 10 लाख रुपये, दूसरे इंस्पेक्टर से 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ जबकि तीसरे इंस्पेक्टर से रिश्वत की राशि कितनी होगी और कहां दी जाएगी यह तय नहीं हो पाया. शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मामले की शुरुआती जांच की और जांच के दौरान जब यह तथ्य सामने आया कि वास्तव में रिश्वत की रकम मांगी जा रही है तो सीबीआई ने जाल बिछाकर दोनों इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
वहीं इनमें से एक इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम से भरा बैग हाथ में लेने के बाद एहसास हो गया कि वह जाल में फंस गया है तो उसने रिश्वत की रकम से भरा बैग फेंक दिया और मौके से भागने की कोशिश की. जिस पर सीबीआई टीम ने उसे पकड़ लिया. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों इंस्पेक्टर को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि तीसरे इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच अभी जारी है.
वहीं सीबीआई के छापे से मुंबई आयकर विभाग जांच शाखा में हड़कंप मच गया है और आयकर सूत्रों के मुताबिक जांच विभाग जीडीजी ने इस मामले को लेकर मुंबई की विभिन्न जांच यूनिटों में तैनात इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों की बैठक तलब की है.
यह भी पढ़ें: कमल हासन की पार्टी एमएनएम के कोषाध्यक्ष की संपत्तियों पर पड़े आयकर विभाग के छापे