Arvind Kejriwal Writes Letter To MK Stalin: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (15 अप्रैल) को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पत्र लिखा. केजरीवाल ने ये पत्र दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई के सामने पेश होने से एक दिन पहले लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में राज्यपाल आरएन रवि के साथ राज्य सरकार के टकराव को लेकर सीएम एमके स्टालिन को समर्थन देते हुए लिखा है.


अपने पत्र में केजरीवाल ने कहा कि यह साबित हो गया है कि 'भारत में लोकतंत्र हर दिन हमले झेल रहा है' दिल्ली आबकारी नीति में आरोप है कि कुछ शराब कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी को घूस मिली है. इन आरोपों के बाद आबकारी नीति को खत्म कर दिया गया था.


दरअसल बुधवार (12 अप्रैल) को सीएम स्टालिन ने सभी गैर-बीजेपी शासित राज्यों को एक प्रस्ताव पारित करने के लिए पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने इन राज्यों के सीएम से केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को ये आग्रह करने के लिए कहा था कि वो संबंधित विधानसभाओं के पारित विधेयकों को मंजूरी देने के लिए राज्यपालों के लिए समय सीमा तय करें.


लोगों के जनादेश का भी अनादर


केजरीवाल ने कहा, "तथ्य यह है कि गैर-बीजेपी शासित सरकारों के राज्यपाल और उपराज्यपाल राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों या दिल्ली सरकार से भेजी गई फाइलों को अनिश्चित काल के लिए रोके हुए हैं. यह न केवल हमारे संविधान का उल्लंघन है, बल्कि लोगों के जनादेश का भी अनादर है, क्योंकि जनादेश किसी भी लोकतंत्र में सबसे ऊपर है." 






उपराज्यपाल ने लोकतांत्रिक जनादेश में हस्तक्षेप किया


केजरीवाल ने पत्र में लिखा,  "दिल्ली में हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, वह इस तथ्य से और भी बदतर हो गया है कि उपराज्यपाल ने लगातार दिल्ली के लोकतांत्रिक जनादेश में हस्तक्षेप किया है. दिल्ली के बजट देने को बाधित किया और दिल्ली सरकार के हर दिन के कामकाज को रोकने के लिए आगे आ रहे हैं." 


दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूछताछ के लिए बुलाया है. केजरीवाल रविवार (16 अप्रैल) को सीबीआई के सामने पेश होंगे. इस बीच आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केंद्र सरकार अब अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाह रही है.


उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से बीजेपी चिल्ला रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया है और देश की सभी जांच एजेंसियां सारे काम छोड़कर इसकी जांच में जुट गई है. दिल्ली सीएम ने कहा कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें: Amritpal Singh Operation: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी जोगा सिंह को किया गिरफ्तार