CBI Summons Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें रविवार (16 अप्रैल) को सुबह 11 बजे बुलाया है. उनसे सीबीआई नई शराब नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है. सीबीआई अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सीबीआई के सामने रविवार को पेश होंगे.
सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने बीजेपी वालों की नींद उड़ा रखी है. दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं. CBI का ये समन बीजेपी का ‘केजरीवाल फोबिया‘ दर्शाता है. नहीं डरते हम तुम्हारी CBI-ED से…''
संजय सिंह ने क्या कहा?
संजय सिंह ने कहा, ''अत्याचार का अंत ज़रूर होगा.'' संजय सिंह ने कहा कि जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि देश के पीएम के दोस्त की कंपनी में लगा हुआ काला धन नरेंद्र मोदी का है. उसी दिन मैनें उनसे कहा था कि अगला नंबर आपका है. ये लोग जतन करेंगे पीएम का भ्रष्टाचार दबाने के लिए.
बता दें कि नई शराब नीति मामले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उन्हें सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर है.
शुक्रवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर परोक्ष रूप से हमला किया.
उन्होंने कहा, ''कई राष्ट्रविरोधी ताकते हैं जो देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है. वो नहीं चाहता है कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. गरीब का बच्चा पढ़ेगा तो देश तरक्की करेगा लेकिन वो लोग नहीं चाहते हैं कि देश आगे बढ़े. वो कौन लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करे? उन सारे लोगों ने मिलकर मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया.''
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''जिन लोगों ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा है वो देश के दुश्मन हैं. इतिहास गवाह है कि जिस व्यवक्ति ने शिक्षा का प्रसार करने की कोशिश की है, इतिहास में तानाशाह ने उसे उठाकर जेल भेज दिया.''
Rahul Gandhi Vacating House: घर खाली कर रहे हैं राहुल गांधी, सामान ले जाता दिखा ट्रक