नई दिल्ली: सीबीआई ने 2006 में एयरसेल मैक्सिस सौदे को एफआईपीबी की मंजूरी की जांच के संबंध में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को तलब किया. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि कार्ति से कल एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है.


एक विशेष अदालत में सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र के अनुसार, मैक्सिस की एक सहयोगी कंपनी मारिशस की मैसर्स ग्लेाबल कम्युनिकेशन सर्विसेज होल्डिंग्स लिमिटेड ने एयरसेल में 80 करोड़ डालर के निवेश की मंजूरी मांगी थी.


यह मंजूरी आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति को देनी थी. आरोपपत्र में 2014 में कहा गया कि हालांकि तत्कालीन वित्त मंत्री ने मंजूरी दे दी. तत्कालीन वित्त मंत्री द्वारा एफआईपीबी मंजूरी देने की परिस्थितियों को लेकर आगे की जांच जारी है. संबंधित मुद्दों पर भी जांच चल रही है.