CBI Summons: समीर वानखेड़े को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, आर्यन खान से जुड़ा है मामला
CBI Summons Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े की आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में मुश्किलें बढ़ सकती हैंं. पिछले दिनों सीबीआई ने वानखेड़े के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
CBI Summons: मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को सीबीआई ने आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में समन भेजा है. सीबीआई ने बताया कि वानखेड़े को मामले में गुरुवार (18 मई) को पूछताछ के लिए बुलाया है.
आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में सीबीआई ने समीर वानखेड़े के ठिकानों पर हाल ही में छापेमारी भी की थी. इस दौरान सीबीआई ने बताया था अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कथित तौर पर ड्रग्स मामले में नहीं फंसाने के लिए उनके परिवार से 25 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर मांगने को लेकर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है.
सीबीआई के एफआईआर में क्या है?
एफआईआर के मुताबिक, स्वतंत्र गवाह के पी गोसावी और प्रभाकर सैल को वानखेड़े के निर्देश पर कॉर्डेला क्रूज पोत पर दो अक्टूबर 2021 को मारे गए छापे में एनसीबी ने शामिल किया था. प्रभाकर सैल की मौत हो चुकी है.
गोसावी ने अपने सहयोगी सांविल डिसूजा और अन्य के साथ मिलकर आर्यन खान के परिवार से 25 करोड रुपये की ‘उगाही करने की साजिश रची थी. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आर्यन को छोड़ने के लिए गोसावी और डिसूजा ने पैसो पर बातचीत की और इसे घटा कर 18 करोड़ रुपये किया. साथ ही उन्होंने 50 लाख रुपये अग्रिम राशि के तौर पर ले भी लिए, बाद में इसका कुछ हिस्सा लौटा दिया था.
मामला क्या है?
बता दें कि एनसीबी ने तीन अक्टूबर, 2021 को आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. इसके बाद खान के 25 दिन जेल में बिताने के बाद 28 अक्टूबर, 2021 को बम्बई हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. एनसीबी ने 27 मई, 2022 को आर्यन खान को सबूत नहीं होने के आधार पर क्लीन चिट देते हुए 14 आरोपियों के खिलाफ 6,000 पृष्ठ का चार्जशीट दाखिल किया था.
ये भी पढ़ें- Drugs Case: 'जो अफसर मुसलमानों और...', आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ एक्शन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी