कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी नेता और शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी को CBI ने आईकोर चिट फंड मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने  पार्थो को 15 मार्च को कोलकाता में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है.


बता दें कि पार्थो चटर्जी को कथित तौर पर आई-कोर द्वारा आयोजित कार्यकर्मों में देखा गया था. बंगाल के संसदीय कार्य और शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी ने कहा है अभी तक उन्हें समन नहीं मिला है.


तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि अगर उन्हें एजेंसी बुलाती है तो हम जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं मंत्री होने के नाते किसी भी सार्वजनिक सभा में उपस्थित हो सकता हूं.


अधिकारियों ने कहा कि CBI ने निवेश पर अधिक रिटर्न देने की पेशकश कर लोगों से कथित तौर पर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के मामले में आईकोर ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


ग्रुप पर एकत्र किए गए धन के हिस्सों को अन्य स्थानों पर लगाने और लाभ के साथ रकम वापस करने के वादे से मुकरने का आरोप है. जांच एजेंसी ने 2014 में इस मामले को अपने हाथों में ले लिया था और कंपनी के खिलाफ आपराधिक साजिश एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.


सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में सीबीआई को चिटफंड संबंधी उन सभी मामलों की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया था, जिनकी जांच राज्य पुलिस द्वारा की जा रही थी.


सीएम ममता बनर्जी को 48 घंटे बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, व्हील चेयर पर आईं नजर