नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम आज सुबह दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के सरकारी आवास पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने चुनाव के वक्त हुए टॉक टू एके कैंपेन को लेकर सिसोदिया से जानकारी मांगी.


'टॉक टू एके' घोटाले में सिसोदिया का बयान दर्ज


सीबीआई ने 'टॉक टू एके' कैंपेन के संबंध में शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान दर्ज किया. आपको बता दें कि 'टॉक टू एके' कैंपेन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जनता से सीधे संवाद कार्यक्रम था.


मीडिया प्रभारी ने की कार्रवाई की पुष्टि


डिप्टी सीएम ऑफिस में मीडिया प्रभारी अरूणोदय प्रकाश ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. सीबीआई अधिकारी ने बताया, "अधिकारियों की एक टीम टॉक टू एके घोटाले में दर्ज प्राथमिक जांच के संबंध में सिसोदिया के निवास स्थान पर पहुंची."


जानें इसपर आम आदमी पार्टी ने क्या कहा ?