(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBI Raid: बस्ती में दोना-पत्तल व्यापारी के घर पर CBI का छापा, फ्रॉड के मामले में कार्रवाई!
CBI Raid in Basti: सूत्रों के मुताबिक, पूरा मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले वर्दिया कुंवर का है. सीबीआई टीम एक फ्रॉड केस की जांच कर रही है.
CBI Raid in Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती स्थित दुबौलिया में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने गुरुवार (21 मार्च) को एक व्यापारी के यहां छापा मारा. इस कारोबारी का नाम रंजीत भारती है और वह दोना पत्तल का काम करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई की टीम पिछले 2-3 घंटे से रंजीत भारती के घर पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि फ्रॉड के एक मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम कारोबारी के घर बस्ती पहुंची है. पूरा मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले वर्दिया कुंवर का है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पत्तल कारोबारी के घर में सीबीआई की टीम गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे पहुंची. दोपहर तक टीम कारोबारी के घर में जांच करती रही. टीम ने मौके से कई कागजात भी जब्त किए हैं. हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस कार्रवाई के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है.
कौन है कारोबारी?
साड़पुर गांव में रहने वाले रंजीत भारती उर्फ गोली गांव में ही कृष्णा एग्रो नाम से एक फार्म चलाते हैं. वह इसमें दोना, पत्तल और गिलास बनाने का काम करते हैं. गुरुवार सुबह दो गाड़ियों में 5-6 सीबीआई अधिकारी उनके घर और फार्म पर पहुंचे. यह देखकर आसपास हड़कंप मच गया. टीम ने घर में घुसते ही लोगों की आवाजाही बंद कर दी. बताया गया है कि घर पर रंजीत भारती और उनके परिवार के लोगों से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. सभी के मोबाइल टीम ने अपने पास जमा करा लिए हैं.
कारोबारी फर्जीवाड़े में जा चुका है जेल
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम जिस केस में कारोबारी रंजीत के घर पहुंची है उस सिलसिले में वह अक्टूबर 2016 में छत्तीसगढ़ में जेल भी जा चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, रंजीत भारती पर अक्टूबर 2016 में छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 6 किसानों से करीब साढ़े 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. इस मामले में वह दो एंजटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोप था कि रंजीत कवर्धा जिले के विकरोना गांव में किराये पर रहकर किसानों को सस्ते दामों पर ब्रांडेड कंपनी की दवा देने का झांसा देता था. ऐसा करके उसने 6 किसानों से करीब साढे 16 लाख रुपये ठगे थे.
(इनपुट - मोहम्मद शादाब)
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: किरेन रिजिजू ने बताया कैसे कांग्रेस को मिल सकती है 2024 चुनावों में जीत