कोलकाता: कोयला स्कैम मामले में सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह करीब 11 बजे टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करेगी. ये पूछताछ हरीश मुखर्जी रोड पर स्थित अभिषेक बनर्जी के घर पर होगी. सूत्रों के मुताबिक रुजिरा से पूछताछ करने वाली सीबीआई की टीम की अगुवाई एडिशनल सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस सीबीआई उमेश कुमार करेंगे. उनके साथ टीम में तकरीबन 5,6 सदस्य होंगे, जिनमें दो महिला अधिकारी भी रहेंगी.
आज सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की साली यानी रुजिरा की बहन मेनका गंभीर से उनके आवास पर करीब 3 घंटे तक कोयला घोटाले को लेकर पूछताछ की. मेनका और रुजिरा को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ का नोटिस भेजा था. हालांकि रुजिरा बनर्जी रविवार को घर पर मौजूद नहीं थीं, इसलिए सीबीआई को बिना पूछताछ किए ही उनके आवास से लौटना पड़ा था. बाद में रुजिरा ने कहा था कि वो मंगलवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक अपने घर पर पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगी.
डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं. पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीबीआई के इस एक्शन पर अभिषेक बनर्जी ने कल ट्वीट कर कहा था कि वो झुकने वालों में से नहीं हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आज दोपहर 2 बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर एक नोटिस दिया. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. हालांकि, अगर उन्हें लगता है कि वे हमें डराने-धमकाने के लिए इन हथकंडों का उपयोग कर सकते हैं, तो वे गलत हैं. हम वे नहीं हैं, जिन्हें कभी झुकाया जा सके."
क्या है मामला ?
सीबीआई ने बीते नवंबर में चोरी रैकेट के कथित सरगना मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के महाप्रबंधकों-अमित कुमार धर (तत्कालीन कुनुस्तोरिया क्षेत्र और अब पांडवेश्वर क्षेत्र) और जयेश चंद्र राय (काजोर क्षेत्र), ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक, कुनुस्तोरिया, धनंजय राय और एसएसआई एवं काजोर क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोप है कि मांझी उर्फ लाला कुनुस्तोरिया और काजोर क्षेत्रों में ईसीएल की पट्टे पर दी गईं खदानों से कोयले के अवैध खनन और चोरी में शामिल हैं.
पेट्रोल की कीमत पर राहुल गांधी का हमला, बोले- आपकी जेब खाली कर ‘मित्रों’ का खजाना भर रही सरकार