कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सीबीआई विवाद को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी इस विवाद को लेकर धरने पर बैठ गई हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी यादव ममता बनर्जी के समर्थन में आ गए हैं. इन सभी नेताओं ने एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
मोदी-शाह की जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने इस विवाद पर ट्वीट कर कहा है, ‘’मोदी ने लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे का पूरा मजाक बना दिया है. कुछ साल पहले मोदी जी ने पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस पर कब्जा कर लिया था. अब मोदी जी ऐसा कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’मोदी-शाह की जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा है. वह इस कदम की सख्त आलोचना करते हैं.’’
कोलकाता में CBIvsPOLICE: मोदी के खिलाफ ममता का धरना, बोलीं- देश में आपातकाल से भी बुरे हालात
विपक्ष बीजेपी को हराने के लिए एकजुट है- अखिलेश
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है, ‘’बीजेपी सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं. आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एकजुट है.’’
CBI पर BJP दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णय- तेजस्वी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है, ‘’बीते कुछ महीनो में CBI पर BJP दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण राज्य सरकारों को ऐसा निर्णय लेना पड़ेगा. अगर अब भी CBI बीजेपी के गठबंधन सहयोगी की तरह कार्यरत रही तो किसी दिन न्यायप्रिय आम अवाम अपने तरीक़े से इनका हिसाब ना कर दे. लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं.’’
कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के घर छापा मारने आए CBI अफसरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है- लालू
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है, ''देश का आम आवाम बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती सीबीआई के ख़िलाफ़ है. हम ममता बनर्जी जी के साथ खड़े ह. तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ख़तरा. संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट. चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश.''
बीजेपी संवैधानिक तख्तापलट की तैयारी कर रही है- डेरेक ओ ब्रायन
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया और कहा, "बीजेपी संवैधानिक तख्तापलट की तैयारी कर रही है. 40 सीबीआई अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर को घेर कर रखा है. संस्थाओं को बिना रोक टोक के तहसनहस किया जा रहा है. हम सोमवार को संसद में ये मुद्दा भी उठाएंगे. मोदी को जाना ही पड़ेगा, हम उन सभी विपक्षी दलों से बात कर रहे हैं जो लोकतंत्र बचाना चाहते हैं."
पुलिस ने संघीय ढांचे की अवहेलना/अपमान किया- बीजेपी महासचिव
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है, ‘’हे भगवान, पश्चिम बंगाल का क्या होगा? राज्य सरकार की स्थानीय पुलिस, जिसका की कर्तव्य होता है CBI जैसी सर्वोच्च संस्था की स्थानीय स्तर पर मदद करना, वही CBI को कार्यवाही करने से बंगाल में रोक रही है? यह संघीय ढांचे की अवहेलना/अपमान नहीं है?’’
क्या है शारदा चिट फंड घोटाला, जिसको लेकर कोलकाता में हो रहा है बवाल?
वीडियो देखें-