नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सीबीआई विवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने कहा कि बंगाल में होने वाली घटनाएं मोदी और बीजेपी भारत के संस्थानों पर किए गए अविश्वसनीय हमले का एक हिस्सा हैं. हम ममता बनर्जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘’ मैंने आज रात ममता दी के साथ बात की और उन्हें बताया कि हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बंगाल में होने वाली घटनाएं मोदी और बीजेपी की तरफ से भारत के संस्थानों पर किए गए अविश्वसनीय हमले का एक हिस्सा हैं. पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा होगा और इन फासीवादी ताकतों को परास्त करेगा.’’





मोदी-शाह की जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा- केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने इस विवाद पर ट्वीट कर कहा है, ‘’मोदी ने लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे का पूरा मजाक बना दिया है. कुछ साल पहले मोदी जी ने पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस पर कब्जा कर लिया था. अब मोदी जी ऐसा कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’मोदी-शाह की जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा है. वह इस कदम की सख्त आलोचना करते हैं.’’


विपक्ष बीजेपी को हराने के लिए एकजुट है- अखिलेश


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है, ‘’बीजेपी सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं.  आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एकजुट है.’’


CBI पर BJP दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णय- तेजस्वी


बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है, ‘’बीते कुछ महीनो में CBI पर BJP दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण राज्य सरकारों को ऐसा निर्णय लेना पड़ेगा. अगर अब भी CBI बीजेपी के गठबंधन सहयोगी की तरह कार्यरत रही तो किसी दिन न्यायप्रिय आम अवाम अपने तरीक़े से इनका हिसाब ना कर दे. लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं.’’


यह भी पढ़ें-


Mamata Vs CBI: केजरीवाल बोले- मोदी-शाह भारत के लिए खतरनाक, लालू बोले- ये तानाशाही का नंगा नाच


कोलकाता में CBIvsPOLICE: मोदी के खिलाफ ममता का धरना, बोलीं- देश में आपातकाल से भी बुरे हालात


कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के घर छापा मारने आए CBI अफसरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया


क्या है शारदा चिट फंड घोटाला, जिसको लेकर कोलकाता में हो रहा है बवाल?


वीडियो देखें-