कोई सगा नहीं! शारदा चिटफंड पर कभी ममता के विरोधी थे राहुल, तब दोस्त थे मोदी, आज खेल उलट है
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी फिलहाल कल रात से धरने पर बैठी हैं. उनका समर्थन राहुल गांधी ने भी किया है.
नई दिल्ली: सियासत के खेल में कब सितमगर फूलों का गुलदस्ता लेकर हाजिर हो, ये गुमान कर पाना एक नामुमकिन काम है. शायद इसी सच्चाई को मिर्ज़ा ग़ालिब के समकालीन और 19वीं सदी की उर्दू ग़ज़ल के रौशन सितारा शायर हैदर अली आतिश ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ बयान किया है. उनके एक शेर का मिसरा (लाइन) है, 'बदलता है रंग आसमाँ कैसे कैसे'... कुछ इसी अंदाज़ में पश्चिम बंगाल की राजनीति में ममता बनर्जी के ताजा विवाद को समझा जा सकता है.
क्यों वायरल हो रहे हैं पीएम मोदी और राहुल गांधी के ट्वीट?
बात कुछ यूं कि 2013 में शारदा चिटफंड केस के उजागर होने के बाद जब मनमोहन सिंह की सरकार ने सीबीआई के जरिए ममता को डराया था जब मोदी ने ममता की तारीफ में कसीदे गढ़े थे, और मोदी का वो ट्वीट आज वायरल है, और अब जब मोदी सरकार के दौर में ममता के सीनियर पुलिस अधिकारी पर सीबीआई का शिकंजा कसा है तो मोदी खुद ममता के निशाने पर हैं उनके साथ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी खड़े हैं, जिन्होंने 2014 में शारदा चिटफंट केस को लेकर ममता पर जोरदार हमला किया था और 20 लाख लोगों के पैसे लूटने का आरोप लगाया था. इसे ही कहते हैं कि सियासत में कोई किसी का सगा नहीं होता.
पीएम मोदी ने क्या ट्वीट किया था?
8 नवंबर साल 2013 को (तब गुजरात के मुख्यमंत्री) वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी के समर्थन में अपने ट्विटर हैंडल @narendramodi_in से ट्वीट किया था, ''ममता दीदी बंगाल के लिए दिल्ली से लड़ती हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेता दिल्ली की रक्षा करते हैं और उन्हें बचाते हैं. वे सीबीआई के मामलों में मदद मांगते हैं.''
Mamata Didi fights with Delhi for Bengal. But SP, BSP leaders protect Delhi and save them. They ask for help in CBI cases: Narendra Modi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 8, 2013
2014 में इसी घोटाले को लेकर ममता पर निशाना साध चुके हैं राहुल गांधी
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की एक रैली में ममता बनर्जी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, ''पश्चिम बंगाल में चिट फंड घोटाले में 20 लाख लोगों ने अपना पैसा खो दिया.'' उन्होंने कहा था, ''ममता जी ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार को रोकेंगी, लेकिन वह कार्रवाई करने के बजाय बंगाल को लूटने वालों की रक्षा कर रही हैं.''
20 Lakh people lost their money in Chit fund scam in West Bengal : #RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) May 8, 2014
Mamata ji said that she would stop corruption. But, instead of taking action, she's protecting those looting Bengal pic.twitter.com/1Osxhnaayb
— Congress (@INCIndia) April 19, 2016
राहुल ने कहा था, पश्चिम बंगाल में माफिया राज है
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के एक ट्वीट के मुताबिक, राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था, ''सारदा घोटाला हुआ, यह देश का सबसे बड़ा घोटाला था. फिर भी ममता जी ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला. पश्चिम बंगाल में सिंडिकेट राज और माफिया राज है.''
''
Saradha scam happened, it was one of the biggest scam in the country yet Mamata ji did not even utter a word on it- Rahul Gandhi #inc4bengal
— West Bengal Congress (@INCWestBengal) April 2, 2016
There is a Syndicate Raj in West Bengal. A Mafia Raj. pic.twitter.com/wugd9mkEZ6
— Congress (@INCIndia) April 23, 2016
फटाफट जानें अबतक क्या हुआ?
बता दें कि 3 फरवरी को सीबीआई ने चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ की कोशिश की थी. जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था. मामला इतना बढ़ा की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बीच जबर्दस्त टकराव की स्थिति पैदा हो गई. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगा दिया और धरने पर बैठ गई. अगले दिन 4 फरवरी को सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई.
यह भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI ने कहा, परेशान कर रही है कोलकाता पुलिस, CJI बोले-कल करेंगे सुनवाई
राजनीतिक तूफान: कोर्ट में CBI, सड़क पर ममता बनर्जी और संसद में TMC के हंगामे के बीच सरकार की सफाई
जानिए- कौन हैं कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, जिनके लिए ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं
वीडियो देखें-