TMC MP Saugata Roy On BJP: टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने केंद्र की मोदी सरकार पर सीबीआई (CBI) का इस्तेमाल कर विपक्ष को परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार (6 मार्च) को कहा कि विपक्ष पर लगातार बेवजह की कार्रवाई की जा रही है और हम इसकी निंदा करते हैं. टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि सीबीआई कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करती है और सिर्फ केंद्र के इशारों पर ही काम करती है. उन्होंने कहा कि टीएमसी को भी ऐसे ही परेशान किया जा रहा है.
राहुल गांधी के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए लेक्चर पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. टीएमसी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि सरकार देश में बोलने की आजादी नहीं देती है, इस बात से तो हम भी सहमत हैं. राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि "मैं कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण दे सकता हूं, लेकिन भारत के किसी विश्वविद्यालय में नहीं." राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि भारत में सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वालों पर हमला किया जाता है.
'जब मोदी ट्रंप के लिए वोट मांगते हैं तो...'
टीएमसी सांसद ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "जब मोदी अमेरिका में ट्रंप के लिए वोट मांगते हैं तो वो ठीक है? जब वो कहते हैं कि ट्रंप सरकार जीतेगी तो क्या वो ठीक है?... लेकिन राहुल कम से कम मोदी की तरह दूसरे देशों की राजनीति में देखत तो नहीं देते हैं."
विपक्ष ने लिखा मोदी को लेटर
इससे पहले, विपक्षी पार्टियों के 9 नेताओं ने भी सरकार पर इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए. शनिवार को विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त रूप से लेटर लिखा. पत्र में कहा, "हमें उम्मीद है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि भारत अभी भी एक लोकतांत्रिक देश है. विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के घोर दुरुपयोग से लगता है कि हम लोकतंत्र से निरंकुशता में परिवर्तित हो गए हैं." लेटर में विपक्षी नेताओं ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाया.
'बीजेपी में शामिल होने के बाद...'
पत्र में विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का भी जिक्र किया कहा गया, "बीजेपी में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियां धीमी गति से चलती हैं. हिमंत बिस्वा सरमा की सीबीआई और ईडी ने 2014 और 2015 में शारदा चिटफंड घोटाले की जांच की थी, लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद मामला आगे ही नहीं बढ़ा."
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: विस्तार से जानिए वो क्या है पूरा मामला, जिसमें राबड़ी देवी के घर पहुंची सीबीआई, लालू भी हैं आरोपी