CBSE Exam Date Sheet 2020: यहां देखें 10वीं और 12वीं की परीक्षा का पूरा शेड्यूल
सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट Cbse.nic.in पर 17 दिसंबर को 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है.
![CBSE Exam Date Sheet 2020: यहां देखें 10वीं और 12वीं की परीक्षा का पूरा शेड्यूल CBSC released the schedule of examinations for the 10th and 12th board exams CBSE Exam Date Sheet 2020: यहां देखें 10वीं और 12वीं की परीक्षा का पूरा शेड्यूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/17123325/cbse.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल को को डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. पिछले साल की बात करें तो कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 7 से 29 मार्च 2019 तक थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल, 2019 तक रखी गई थीं.
सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट Cbse.nic.in पर 17 दिसंबर को 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा अगले साल 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं आने वाले साल में 15 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2020 तक होंगी. वहीं 12 वीं की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू होंगी ,लेकिन खत्म 30 मार्च 2020 तक होंगी. बता दें कि 10वीं के मुख्य विषय की परीक्षा 26 फरवरी से होंगी.
10वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट-
तारीख सब्जेक्ट
26 फरवरी- 101 इंग्लिश कॉमन, 84 इंग्लिश LNG और LIT
29 फरवरी- 002 हिंदी कोर्स A, 085 हिंदी कोर्स B
4 मार्च- 086 साइंस थियोरी, 090 साइंस प्रैक्टिकल
12 मार्च - 041 मैथ्स स्टैंडर्ड, 241 मैथ्स बेसिक
18 मार्च-087 सोशल साइंस कक्षा 12 वीं के आर्ट्स की परीक्षाओं की तारीखें
तारीख सब्जेक्ट
22 फरवरी - 037 साइकोलॉजी
27 फरवरी - 001 इंग्लिश इलेक्टिव N, 101 इंग्लिश इलेक्टिव C, 301 इंग्लिश कोर
3 मार्च - 027 हिस्ट्री
6 मार्च -028 पॉलिटिकल साइंस
23 मार्च - 029 ज्योग्राफी
26 मार्च - 064 होम साइंस
30 मार्च -039 सोशियोलॉजी
12 वीं की कमोर्स स्ट्रीम की तारीखें
तारीख सब्जेक्ट
27 फरवरी - 001 इंग्लिश इलेक्टिव N, 101 इंग्लिश इलेक्टिव C, 301 इंग्लिश कोर
5 मार्च - 055 अकाउंटेंसी
13 मार्च - इकोनॉमिक्स
17 मार्च - 041 मैथ्स ,840 अप्लाई मैथ्स
21 मार्च - 083 कंप्यूटर साइंस, 283 कंप्यूटर साइंस, 802 इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
24 मार्च - 054 बिजनेस स्टडीज, 833 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
सीबीएसई कक्षा 12 वीं की साइंस स्ट्रीम की तारीखें
तारीख सब्जेक्ट
27 फरवरी - 001 इंग्लिश इलेक्टिव N, 101 इंग्लिश इलेक्टिव C, 301 इंग्लिश कोर
2 मार्च - 042 फिजिक्स, 625 अप्लाई फिजिक्स
7 मार्च - 043 केमिस्ट्री
14 मार्च - 044 बायोलॉजी
17 मार्च - 041 मैथ्स, 840 अप्लाई मैथ्स
ये भी पढ़ें-
सीलमपुर हिंसा: ड्राइवर को थी बस पर हमले की आशंका, अपनी सूझ बूझ से स्कूली बच्चे को बचाया
नागरिकता कानून का विरोध: जाने-माने व्यंगकार मुजतबा हुसैन का पद्मश्री सम्मान लौटाने का एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)