नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं में करीब 31 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से 30 मार्च 2020 तक होंगी.


परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा कक्ष में 10 बजे से पहले पहुंचना होगा. 10 बजे से 10:15 के बीच उत्तर पुस्तिकाओं बांटी जाएंगी जबकि 10:15 से 10:30 बजे के बीच प्रश्नपत्रों का वितरण किया जायेगा. परीक्षा सुबह 10:30 से 1: 30 बजे तक चलेंगी.


इस बार साल 2020 की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में कई नए तरीके शामिल होंगे, जिनमें दो-स्तरीय गणित के साथ प्रश्नों की संख्या भी कम रहेगी. जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें सीबीएसई द्वारा दिए गए नियम के अनुसार परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीबीएसई इस बाबत पहले ही सर्कुलर जारी कर चुका है.


परीक्षा से पहले बोर्ड के डायरेक्टर ने छात्रों को लिखा खत
सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले छात्रों के लिए विशेष खत लिखा है. इस खत में अनीता करवाल ने छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र परीक्षा का तनाव न लें क्योंकि बोर्ड की परीक्षा उनकी जिंदगी का केवल एक पड़ाव है, जिसे पूरा करने के बाद वो अपने लक्ष्य के और करीब आ जाते हैं.