नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनज़र रद्द की गई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने अंक निर्धारण नीति की घोषणा कर दी है. साथ ही बोर्ड ने कहा है कि 10वीं कक्षा के परिणाम जून 2021 के तीसरे हफ्ते में घोषित किए जाएंगे.
बोर्ड की नीति के मुताबिक हर सब्जेक्ट में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन और 80 अंक पूरे साल के दौरान हुईं विभिन्न परीक्षाओं के आधार पर दिये जाएंगे. बोर्ड ने ये भी कहा है कि मूल्यांकन में पक्षपात और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने में संलिप्त पाए गए स्कूलों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उनकी संबद्धता खत्म कर दी जाएगी.
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, "स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा प्रदान किये गए अंक 10वीं की पिछली बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के प्रदर्शन के अनुरूप हों. स्कूलों को परिणामों को अंतिम रूप देने के लिये प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में आठ सदस्यीय समिति गठित करनी होगी."
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI