CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसी ने 12वीं के लिए सीबीएसई परिणाम 2022 जारी कर दिया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही 10वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी कर सकता है. रिजल्ट थोड़ी देर में सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा. वहीं इस साल सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 प्रतिशत छात्रा पास हुए. जबकि पिछले साल 99.37 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. जानिए सीबीएसई की 12वीं के रिजल्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट के बारे में.


1. इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र पास हुए. पिछले साल 99.37 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. 


2. सीबीएसई के 12वीं परीक्षा के रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. इस बार भी 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में लड़कों की तुलना में अधिक लड़कियां पास हुई हैं. इस बार लड़कों का रिजल्ट जहां 91.25 फीसदी रहा तो वहीं 94.54 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की.  


3. सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल सीबीएसई इंटर क्लास में यूपी (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर के डीपीएस की तान्या सिंह ने टॉप किया है. तान्या ने 12वीं की परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. तान्या को 500 में से 500 अंक प्राप्त हुए हैं. 


4. इस साल सीबीएसई बोर्ड परिणाम को लेकर मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. बोर्ड सिर्फ 0.1 फीसदी उन छात्रों को योग्याता सर्टिफिकेट जारी करेगा, जिन्होंने सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं. 


5. सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को अपने रिजल्ट में सुधार के लिए 1 विषय में कंपार्टमेंट देने की घोषणा की है. कंपार्टमेंट की परीक्षा 23 अगस्त से आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा टर्म 2 के सिलेबस पर आधारित होगी. 


6. इस साल सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 14,44,341 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से कुल 14,35,366 छात्रों एग्जाम में शामिल हुए. जिसमें से 13,30,662 स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं इस बार 1 लाख से अधिक छात्र 12वीं की परीक्षा में फेल हुए हैं. 


7. जहां तक सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के रिजल्ट का सवाल है इसमें रीजन वाइज त्रिवेंद्रम ने 98.83 प्रतिशन रिजल्ट के साथ टॉप किया है. देखिए टॉप 10 रीजन का रिजल्ट प्रतिशत


त्रिवेंद्रम – 98.83 प्रतिशत
बैंगलूर – 98.16 प्रतिशत
चेन्नई – 97.79 प्रतिशत
दिल्ली ईस्ट – 96.29 प्रतिशत
दिल्ली वेस्ट – 96.29 प्रतिशत
अजमेर – 96.01 प्रतिशत
चंड़ीगढ़ – 95.98 प्रतिशत
पंचकुला – 94.08 प्रतिशत
गुवाहाटी – 92.06 प्रतिशत
पटना – 91.20 प्रतिशत


8. सीबीएसई बोर्ड ने इस बार 12वीं का संस्थागत रिजल्ट भी जारी किया है. इस लिस्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay)ने बाजी मारी है. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अधिक 98.93 फीसदी रहा. उसके दूसरे नंबर पर केंद्रीय विद्यालय के स्कलों ने बाजी मारी उनका रिजल्ट प्रतिशत 97.04 रहा. 


9. इस साल जारी किए गए सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम में 1 लाख से अधिक छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. इस बार 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में कुल 1,34,797 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं. इनके अलावा 33,432 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 95 फीसदी से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं. 


10. देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद सीबीएसई ने अगले साल 15 फरवरी 2023 से बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया है. इसका मतलब है कि जल्दी परीक्षा होने पर उसका रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.


इसे भी पढेंः-


Presidential Election Result: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में दी द्रौपदी मुर्मू को बधाई, ओडिशा में जश्न का माहौल


Kedarnath Yatra 2022: केदारनाथ यात्रा पर बारिश और भूस्खलन का भी असर नहीं, रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे भक्त, अबतक कितने लोगों ने किया दर्शन?