PM Modi on CBSE 12th Result: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रा का इंतजार आज खत्म हो गया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम (CBSE 12th Result) जारी कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह (Tanya Singh) ने इस परीक्षा में परचम लहराया है. तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने परीक्षा पास करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.
इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के छात्रों को बधाई देते हुए कहा, ''सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई. इन युवाओं का धैर्य और समर्पण काबिले तारीफ है. उन्होंने इन परीक्षाओं की तैयारी ऐसे समय में की, जब मानवता को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और उन्होंने यह सफलता हासिल की. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ढेर सारे अवसर हैं जो हमारे युवा परीक्षा योद्धाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने सीबीएसई कक्षा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. मैं उनसे उन विषयों को लेने का आग्रह करता हूं, जिसे लेकर वो अधिक सहज हैं. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.
सीएम योगी ने तान्या को दी शुभकामनाएं
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश के छात्रों को बधाई दी है. 12वीं कक्षा के परिणाम में देश में टॉप कर प्रदेश का नाम रोशन करने वालीं बुलंदशहर निवासी तान्या सिंह को मुख्यमंत्री ने बधाई दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी सफल परिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी है.
12वीं की परीक्षा में 92.71 फीसदी छात्र और छात्राएं सफल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीनियर सेकेंड्री रिजल्ट 2022 को लेकर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इस साल की 12वीं की परीक्षा में 92.71 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफल घोषित किया गया है, जबकि पिछले साल 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स (Students) सफल घोषित किए गए थे. इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की 26 अप्रैल से 15 जून 2022 के बीच आयोजित परीक्षा (CBSE 12th Exam) में करीब 14 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: