नई दिल्ली: सीबीएसई के 12वीं के नतीजे आज घोषित हो चुके हैं जहां लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल यही नतीजे 82.02 प्रतिशत रहे थें. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस साल 12वीं का रिजल्ट पिछसे साल के मुकाबले ज्यादा बेहतर रहा. पिछले साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों से 88.27% छात्र सफल थे. वहीं इस साल यह आंकड़ा 2.37% की वृद्धि करता हुआ 90.64% तक पहुंच गया है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके लिए छात्रों, अध्यापको व अभिभावकों को बधाई दी है.


 





सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा ''दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12वीं क्लास का रिजल्ट पिछले साल से इस बार 2.37% ज्यादा रहा है. पिछले वर्ष रिज़ल्ट 88.27% था जो इस बार 90.64% पहुंच गया है. सभी छात्रों, अध्यापको व अभिभावकों को बधाई. शिक्षा विभाग और पूरी टीम को भी बधाई.''


बता दें 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, नोएडा की मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही हैं. साथ ही टॉप 3 में भी लड़कियां ही हैं.  वहीं टॉपर्स की लिस्ट में नोएडा सेक्टर 132 के स्टेप बाई स्टेप स्कूल की मेघना श्रीवास्तव 499 नंबर के साथ पहले स्थान पर हैं तो वहीं एसएजे स्कूल सेक्टर 14-सी वसुंधरा गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा 498 नबंर के साथ दूसरे नंबर पर रही हैं. 497 अंकों के साथ चाहत बोधराज तीसरे नंबर पर रहीं.


रीजन वाइज़ तुलना


रीजन वाइज़ अगर नतीजों की तुलना करें तो टॉप 3 रीजन में त्रिवंद्रम 97.2 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं चेन्नई 93.87 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर और दिल्ली 89.00 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर हैं.


इंस्टीट्यूशन वाइज तुलना 2018


इस मामले में सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को बुरी तरह पीछे छोड़ा है. सराकारी स्कूलों का पासिंग परसेंटेज जहां 84.39 प्रतिशत रहा तो वहीं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा यानी की 84.48 प्रतिशत रहा. इस मामले में प्राइवेट स्कूल तीसरे नबंर पर रहें. प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 82.50 प्रतिशत रहा. इस सूची में केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नोवदय विद्यालय के स्कूलों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. जवाहर नवोदय विद्यालय का पासिंग परसेंटेज जहां 97.07 प्रतिशत रहा तो केंद्रीय विद्यालय 97.78 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रहा.



आपको बता दें कि सीबीएसई की 12वीं क्लास के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजिकरण किया था. यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी. परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी. आखिरी पेपर फिजिकल एजुकेशन का था. हालांकि देश के कई हिस्सों में पेपर लीक होने की रिपोर्ट्स के चलते एक पेपर को रद्द करना पड़ा था. 25 अप्रैल को इकॉनमिक का पेपर फिर से कराया गया था.


कैसे देखें नतीजे?


स्टेप 1: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लिक करें.


स्टेप 2: सीबीएसई के 12वीं या 10वीं के रिजल्ट में छात्र जिस क्लास का रिजल्ट देखना चाहते हैं उस सेक्शन पर जाएं.


स्टेप 3: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018 या सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018 पर क्लिक करें.


स्टेप 4: अपने एडमिट कार्ड की डिटेल्स दर्ज करने के बाद अपना सीबीएसई 10वीं अथवा 12वीं का रिजल्ट हासिल करें.


स्टेप 5: आगे के इस्तेमाल के लिए छात्र इस रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें...


CBSE के 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, टॉपर्स की लिस्ट में भी लड़कियां पड़ीं लड़कों पर भारी


CBSE के 12वीं के नतीजे घोषित,यहां देखें Result