नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च 2018 से शुरू होने जा रही है. सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम से एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है.


शुक्रवार को सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस में कहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से एफिलेटेड स्कूल किसी भी स्थिति में स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड नहीं रोक सकते हैं. नोटिस में यह भी कहा गया है कि प्री-बोर्ड एग्जाम में कम अंक पाने वाले छात्रों का भी स्कूल एडमिट कार्ड जारी करने से मना नहीं कर सकता है.



‘सीबीएसई से  एफिलेटेड स्कूल किसी भी हालत में स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड नहीं रोक सकते हैं’


बोर्ड ने नोटिस में सीबीएसई के नियम 15 का हवाला देते हुए कहा, ‘सीबीएसई से  एफिलेटेड स्कूल किसी भी हालत में स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड नहीं रोक सकते हैं’. बता दें कि बोर्ड को लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्कूल एडमिट कार्ड जारी करने के लिए पैसे वसूल रहे थे. वहीं कुछ स्कूल छात्रों का एडमिट कार्ड इसलिए जारी करने से मना कर रहे हैं कि क्योंकि स्टूडेंट ने प्री-बोर्ड में अच्छा प्रर्दशन नहीं किया है. ऐसे में सीबीएसई ने उन स्कूलों को अहम हिदायत दी है.


सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च 2018 से शुरू होगी.


एडमिट कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च 2018 से शुरू होने जा रही है. बोर्ड ने एग्जाम को देखते हुए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.