(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE Board Exams 2021: स्थगित की गई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल
दसवीं कक्षा के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए उद्देश्य मानदंड यानि ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया द्वारा बनाया जाएगा. और यदि कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होता तो उन्हे स्थिति बेहतर होने पर जब भी परीक्षा आयोजित होंगी तब परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से साथ बोर्ड परीक्षाओं की स्थिति को लेकर हाई लेवल की मीटिंग की. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि अगले महीने से होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को फिलहाल नहीं करवाया जाएगा. 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होने वाली थीं लेकिन इन्हें फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. 1 जून को बोर्ड द्वारा स्थिति को समझा और रिव्यू किया जाएगा जिसके बाद बोर्ड परीक्षा की नई डेट्स घोषित की जाएंगी.
हांलांकि परीक्षा की नई डेट्स परीक्षा आयोजित होने से कम से कम 15 दिन पहले घोषित की जाएंगी जिससे छात्रों को तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल सके. इसका मतलब ये भी साफ है कि 15 जून तक 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नही की जाएंगी.
कक्षा 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं भी 4 मई से शुरू होने जा रही थी लेकिन इन्हें कैंसल कर दिया गया है. दसवीं कक्षा के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए उद्देश्य मानदंड यानि ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया द्वारा बनाया जाएगा. और यदि कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होता तो उन्हे स्थिति बेहतर होने पर जब भी परीक्षा आयोजित होंगी तब परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी छात्रों की सेहत और स्वास्थ सरकार के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है. आज हुई मीटिंग में शिक्षा मंत्री के साथ, कैबिनेट सेक्रेटरी , स्कूल और उच्च शिक्षा सेक्रेटरी शामिल रहे. देश में तेज़ी से बढ़ रहे पॉजिटिव कोरोनावायरस केस के मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी ने एक मत से इस फैसले को स्वीकार किया.