नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं के संचालन को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. जो छात्र मौजूदा परिस्थितियों के बीच किसी भी कठिनाई की वजह से सात मार्च तक परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनके लिए परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने रविवार को यह घोषणा की है.


सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि ''स्कूल प्रिंसिपल से अनुरोध किया गया है कि वे ऐसे छात्रों की सूची बोर्ड को प्रदान करें जो परीक्षाओं के लिए उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं. सीबीएसई ऐसे छात्रों के लिए बाद में परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है.'' उन्होंने कहा कि ''सीबीएसई डेट शीट में दिए गए शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं सोमवार से दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रक्ट में आयोजित करेगा.''


त्रिपाठी ने कहा, ''जो छात्र परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनसे अनुरोध है कि वे अपने संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करें. प्रिंसिपल तब सीबीएसई को रिपोर्ट भेजेंगे.'' उन्होंने कहा कि ''बोर्ड अपने सभी छात्रों के हितों का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है.''


बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद, सीबीएसई ने पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार के अनुरोध पर प्रभावित क्षेत्रों में कुछ विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. सीबीएसई ने कहा कि उसने दिल्ली के पुलिस प्रमुख एसएन श्रीवास्तव को पत्र लिखकर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली: अफवाहों से फिर तनावपूर्ण हुआ माहौल, पुलिस ने दिखाई तत्परता, दो लोग गिरफ्तार


'पवार' का BMC चुनाव में किंगमेकर बनने का लक्ष्य, बीजेपी ने कसा तंज