CBSE Board Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं के सेकेंड टर्म की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं. पहले दिन स्किल एजुकेशन के पेपर हुए. वहीं, अब सीबीएसई के स्टूडेंट्स इस बात को लेकर चिंचित हैं कि यदि चांद दिखाई देने पर 2 मई को ईद-उल-फित्र हो गई, तो क्या त्योहार के दिन भी उन्हें परीक्षा देने जाना होगा. 2 मई को कक्षा 10वीं के होमसाइंस का पेपर है. वहीं, कक्षा 12वीं के हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का एग्जाम है.
10वीं क्लास की दूसरे टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जिसमें 75 विषयों के लिए छात्र परीक्षा में बैठेंगे, वहीं 12वीं के दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक 114 विषयों के लिए होंगी. कोरोना काल के बाद सीबीएससी 10वीं और 12वीं दूसरे टर्म की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड से आयोजित की जा रही है.
कोरोना नियमों का सख्ती से पालन का निर्देश
देशभर में 7412 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि विदेशों में 133 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 35 लाख 70 हजार 606 छात्र परीक्षाओं में बैठ रहे हैं यानी कि 35 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा दे रहे. वहीं, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसीलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी नियमों का सख्ती से पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
इस बार रमजान 3 अप्रैल से शुरू हुए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ईद का चांद दिखने के बाद 2 मई को ईद का त्योहार मनाया जा जाएगा.
ये भी पढ़ें-