नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एलान किया है कि अगले साल 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम फरवरी में लिए जाएंगे. CBSE ने इस बात की बोर्ड एग्जाम का एलान करते हुए बताया है कि अगले हफ्ते तक बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी. साथ ही सीबीएसई ने यह भी फैसला किया है कि स्किल एजुकेशन (वोकेशनल) सब्जेक्ट्स के एग्जाम भी फरवरी में ही लिए जाएंगे.
कोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई का फैसला
बोर्ड का यह फैसला हाई कोर्ट के 11 जुलाई के आदेश के बाद आया है. दरअसल, हाई कोर्ट ने सीबीएसई और दिल्ली यूनिवर्सिटी को आदेश जारी कर कहा है कि बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट और री-चेकिंग के परिणाम को यूनिवर्सिटी की कट ऑफ लिस्ट में शामिल किया जाए. इसका मतलब ये है कि CBSE को दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रक्रिया से पहले बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने होंगे. वहीं री-चेकिंग की प्रक्रिया भी यूनिवर्सिटी की कट ऑफ लिस्ट आने से पहले जारी करना होगा. कोर्ट के इस आदेश के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी यूनिवर्सिटी और बोर्ड से कहा है कि कोर्ट के फैसले को अनिवार्य रूप से लागू करें.
री-चेकिंग की प्रक्रिया भी होगी जल्दी शुरू
40 वोकेशनल सब्जेक्ट्स के अलावा, बोर्ड फरवरी में टाइपोग्राफी और कंप्यूटर एप्लीकेशन (अंग्रेजी), वेब एप्लीकेशन, ग्राफिक्स, ऑफिस कम्युनिकेशन के लिए परीक्षा आयोजित करेगा क्योंकि इन सब्जेक्ट्स में बड़े प्रैक्टिकल कंपोनेंट्स और शॉर्ट थ्योरी पेपर्स हैं.
बोर्ड ने जानकारी दी है कि स्टूडेंट्स देश के अलग-अलग यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकें इसको ध्यान में रखते हुए री-चेकिंग की तारीख भी पिछले साल के मुकाबले थोड़ा पहले जारी किया जा सकता है. बता दें कि पिछले साल सीबीएसई ने मार्च-अप्रैल के महीनें में बोर्ड एग्जाम आयोजित किया था. पिछले साल 10.76 बच्चों ने बोर्ड एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 10.20 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया.