(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE Board New Date Sheet 2021: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव
CBSE Board New Date Sheet 2021: बोर्ड ने नई तारीखों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएंगी.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किए हैं. बोर्ड ने नई तारीखों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएंगी.
नई डेटशीट में कई बदलाव हैं. 12वीं के फिज़िक्स और अप्लाइड फिज़िक्स जैसे एग्ज़ाम जो पहले 13 मई को होने थे अब अब 8 जून को आयोजित किए जाएंगे. 10वीं के भी कई विषय की परीक्षा की तारीखों में बदलाव हुआ है. 10वीं की गणित की परीक्षा जो पहले 21 मई को होनी थी अब उसे आगे बढ़ाकर 2 जून कर दिया गया है.
नई डेटशीट के मुताबिक 12वीं गणित का एग्ज़ाम जो पहले 1 जून को होनी थी अब वो 31 मई को होगी. 10वीं के छात्र अब 21 मई को साइंस की परीक्षा देंगे, जबकि पहले इस दिन गणित की परीक्षा होनी थी. अब गणित की परीक्षा 2 जून को होगी.
आपको बता दें कि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 7 जून को 10वीं की परीक्षाएं खत्म होंगी, जबकि 12वी की परीक्षाएं 14 जून को खत्म होंगी. जबकि पहले 12वीं की परीक्षा 11 जून को खत्म होने वाली थी.
10वीं की पूरी नई डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें
12वीं की पूरी नई डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें
मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में होंगे शामिल, 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली में रहेंगे मौजूद