CBSE Class 12 Exam Date: सीबीएसई के 12वीं के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य पर फैसला कल, रमेश पोखरियाल कर सकते हैं एलान
परीक्षा को लेकर केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय फैसला लेगा. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस पर फैसला करेंगे. घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर शिक्षा मंत्री इस बारे में एलान कर सकते हैं.
![CBSE Class 12 Exam Date: सीबीएसई के 12वीं के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य पर फैसला कल, रमेश पोखरियाल कर सकते हैं एलान CBSE class 12 board exam date format likely to be announced tomorrow ann CBSE Class 12 Exam Date: सीबीएसई के 12वीं के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य पर फैसला कल, रमेश पोखरियाल कर सकते हैं एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/31/91de40d03f092f1aa3dd2d3451b9b4eb_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लगातार यह मांग उठ रही थी कि सीबीएसई की परीक्षा फिजिकल तौर पर ना कर कोई वैकल्पक कदम उठाया जाना चाहिए. राज्य सरकारों की तरफ से यह मांग की जा रही थी कि इससे पहले वैक्सीनेशन जरूरी है. इस बीच, सीबीएसई 12वीं के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य पर कल यानी मंगलवार को फैसला हो जाएगा. परीक्षा को लेकर केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय फैसला लेगा.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस पर फैसला करेंगे. घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर शिक्षा मंत्री इस बारे में एलान कर सकते हैं. अब तक राज्यों, शिक्षा बोर्डों से मिले सुझाव के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट को पीएम को सौंप सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक 12वीं की परीक्षा होना तय है.
करीब 18 से 20 महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा का होगा आयोजन. परीक्षा केंद्रों की संख्या दो गुना किया जाएगा. इसके साथ ही 18 साल या उसे अधिक उम्र के परीक्षार्थियों, परीक्षा केंद्रों में तैनात होने वाले अध्यापकों, कर्मचारियों का प्राथमिकता के आधार वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के इंतजाम होंगे और परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों की संख्या भी होगी कम.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने CBSE 12वीं परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कहा- छात्रों की आवाज़ सुनी जानी चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)