CBSE Class 12 Results 2022 Live Update: सीबीएसई बोर्ड क्लास 12वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट से जुड़े से सभी लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.
सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं. जिसमें बुलंदशहर के डीपीएस की तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. अब तान्या को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है.
12वीं का रिजल्ट देखने के लिए ये हैं ऑफिशियल वेबसाइट
cbse.gov.in
cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
results.gov.in
digilocker.gov.in
12वीं क्लास का रिजल्ट आउट हो चुका है. इस साल 12वीं में कुल 92.71 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. वहीं लड़कों की तुलना में 3.29 प्रतिशत ज्यादा लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में पास किया है. इस साल बुलंदशहर (Bulandshahr) की रहने वाली तान्या सिंह ने परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं.
1. सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
2. क्लास 10वीं या 12वीं के रिजल्ट के 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. लिंक में बोर्ड के रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.
4. सबमिट कर दें
5. सबमिशन के बाद सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
इस साल बोर्ड परीक्षा में 35 लाख बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें 14 लाख बच्चों ने सीबीएसई की कक्षा 12वीं की टर्म परीक्षा दी है.
बैकग्राउंड
CBSE Class 12th Result 2022 Live Update: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस साल 12वी में 92.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं एक बार फिर लड़कियों ने ही बाजी मारी ली है. लेकिन लाखों ऐसे छात्र भी हैं जो अब 10वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. CBSE की तरफ से कभी भी 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. बता दें कि इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 21 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. नतीजे आने के बाद छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या फिर results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
12वीं की रिजल्ट टेक करने वाले कैंडिडेट्स सेंट्रल बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट का पता है –results.cbse.nic.in इसके साथ ही नतीजे डिजीलॉकर (Digilocker) पर भी देखे जा सकते हैं. इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में हुई थी. दोनों के नतीजे मिलाकर रिजल्ट घोषित किया गया है. इस बार सीबीएसई बोर्ड का 12वी का कुल पास प्रतिशत 92.71 परसेंट रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -