CBSE 12th Compartment Result 2022: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है. ये जानकारी खुद दिल्ली सरकार ने रिजल्ट से जुड़े आंकड़ों के जरिये सामने रखी है. दरअसल बुधवार को आए कम्पार्टमेंट रिजल्ट के मुताबिक दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi Government School) में कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में 16.02% का इजाफा हुआ है और अब 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 81.27% से बढ़कर 97.29% हो गई है.
पासिंग परसेंटेज का यह इजाफा कक्षा 12वीं के नतीजों में भी देखने को मिला है जहां दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 12वीं बोर्ड के नतीजों में 1.92% की वृद्धि के साथ 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 96.29% से बढ़कर 98.21% हो गई है.
गौर करने की बात है कि कोरोना के कारण इस बार सत्र 2018-19 के बाद यानि 2 साल बाद बोर्ड परीक्षा पूरी तरह सामान्य रूप में हुई थी. इन 2 सालों के दौरान बच्चों के मेंटल-इमोशनल वेल-बींग के साथ-साथ उनक पढ़ाई भी प्रभावित हुई, लेकिन बावजूद इसके बोर्ड परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों के बच्चों ने न केवल शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि कोविड के पूर्व बोर्ड रिजल्ट के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है.
शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों में बच्चों की पढ़ाई व उनकी मेंटल-इमोशनल वेल-बींग बहुत ज्यादा प्रभावित हुई. शैक्षणिक सत्र 2021-22 भी कोरोना से काफी बाधित रहा और बच्चों के सीखने के अवसरों में काफी कमी आई और सीबीएसई द्वारा सामान्य समय की तरह ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया. जिसमें हमारे बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जो बच्चे एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए, उन्हें कम्पार्टमेंट की परीक्षाओं में शामिल होना पड़ा.
इस रिजल्ट से आत्मविश्वास बढ़ेगा- सिसोदिया
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कड़ी मेहनत, बेहतर प्लानिंग और टीचर्स के सपोर्ट की बदौलत हमारे स्कूलों के कक्षा 10वीं के 33,000 से ज्यादा और कक्षा 12वीं के 3,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कम्पार्टमेंट के उस टैग को बदलने का काम किया और पास हुए है. इस रिजल्ट से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो अगली कक्षा में और बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे. यह उनके जीवन का बहुत बड़ा क्षण है और इस बात को साबित करता है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए.
कोरोना के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया
पिछली बार कोरोना से पहले सामान्य रूप से बोर्ड परीक्षाएं सत्र 2018-19 में आयोजित की गई थीं. तब दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 10वीं बोर्ड के नतीजे कंपार्टमेंट परीक्षाओं के बाद 81.44% थे, लेकिन 2 साल तक कोरोना के कारण पढ़ाई के प्रभावित होने बावजूद इस साल बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और 2018-19 की तुलना में इस साल 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में 15.85% की वृद्धि दर्ज की गई है. कक्षा 12वीं के परिणामों पर साझा करने हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्र 2018-19 की तुलना में इस साल कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के पश्चात 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में 1.68% की वृद्धि हुई है. 2018-19 में कम्पार्टमेंट के बाद 12वीं के नतीजें जहां 96.53% थे वहीं सत्र 2021-22 में कम्पार्टमेंट की परीक्षाओं के बाद यह नतीजें 98.21% है.
सीबीएसई के कक्षा 10वीं के कम्पार्टमेंट के नतीजों को देखें तो 2018-19 में सीबीएसई 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं में 42,216 बच्चों ने भाग लिया था और इनमें से 38.84% बच्चे पास हुए. सत्र 2020-21 में 4662 में से 30.84% बच्चों ने कम्पार्टमेंट की परीक्षा पास की. वहीं इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों से 34,502 बच्चों ने सीबीएसई 10वीं की कम्पार्टमेंट की परीक्षाएं दी और उनमें से 95.88% बच्चों ने यह परीक्षा पास की यानि पिछले साल की तुलना में इस साल सीबीएसई की 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा (CBSE Compartment Result 2022) के नतीजों में 65.04% की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI