सोशल मीडिया पर चल रही 10वीं की गणित की दोबारा परीक्षा को लेकर CBSE का खंडन
आपको बता दें कि 12वीं की इकोनॉमिक्स और 10वीं की गणित की परीक्षा सीबीएसई ने पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी थी.
नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि 10वीं की गणित की दोबारा परीक्षा 30 अप्रैल को होगी. पर CBSE ने इसका खंडन किया है और कहा है कि अभी 10वीं की गणित की परीक्षा को लेकर उसने कोई एलान नहीं किया है. बता दें कि दसवीं कक्षा का गणित का पेपर लीक हो गया था.
हालांकि पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि सीबीएसई के दसवीं गणित की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी. लेकिन इस पर अंतिम फैसला सीबीएसई को लेना था और इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है.
आपको बता दें कि 12वीं की इकोनॉमिक्स और 10वीं की गणित की परीक्षा सीबीएसई ने पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी थी. इससे पहले 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को कराने का एलान सीबीएसई पहले ही कर चुकी है. हालांकि 10वीं की गणित की परीक्षा कब कराई जाएगी इसको लेकर अभी कोई एलान नहीं किया गया है. सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर जो अफवाहें चल रही हैं वो गलत हैं.
16 लाख छात्रों को मिल सकती है राहत, CBSE दसवीं गणित की परीक्षा दोबारा नहीं- सूत्र