चार महीने बाद हैं CBSE एग्जाम, जानें कैसे करें पूरे सिलेबस का फास्ट रिवीजन
एग्जाम की घोषणा किए जाने के बाद से साल 2021 में बोर्ड एग्जाम में बैठने जा रहे तमाम स्टूडेंट्स चिंतित हैं और उनके मन में परीक्षा की तैयारियों को लेकर कई तरह की आशंकाएं भी हैं कि वे कैसे परीक्षा की तैयारी करेंगें? लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप चार महीने के भीतर अपने कोर्स की फास्ट तैयारी कर सकते हैं.
साल 2020 को हमने खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ अलविदा कह दिया है. हालांकि पिछले साल कोरोना महामारी ने भारत समेत पूरी दुनिया के हर क्षेत्र में कोहराम मचाया. इस जानलेवा बीमारी ने कई लोगों की जिंदगी छीन ली तोको कई लोगों के बड़े-बड़े कारोबार बंद करा दिए. शिक्षा जगत भी इस बीमारी के प्रकोप से बच न पाया. कोरोना महामारी के कहर के कारण भारत में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. हालांकि कई राज्यों ने धीरे-धीरे कुछ पाबंदियों के साथ शिक्षण संस्थान खोल भी दिए थे. साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को आखिरकार सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम की तारीख की घोषणा भी कर दी गई. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार शाम को घोषणा की कि सीबीएसई 4 मई से 10 जून तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाएं आयोजित कराएगा और परिणाम भी 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे.
स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंतित
एग्जाम की घोषणा किए जाने के बाद से साल 2021 में बोर्ड एग्जाम में बैठने जा रहे तमाम स्टूडेंट्स चिंतित हैं और उनके मन में परिक्षा की तैयारियों को लेकर कई तरह की आशंकाएं भी हैं कि वे कैसे परीक्षा की तैयारी करेंगें? दरअसल कोरोन संकट काल में ज्यादातर समय स्कूल बंद ही रहे हैं. हालांकि स्कूल प्रबंधन द्वारा आलाइन क्लासेज की व्यवस्था भी की गई थी. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन क्लासेज लेना बहुत से स्टूडेंट्स के लिए मुमकिन नहीं हुआ. वहीं बोर्ड सिलेबस भी ऑनलाइन क्लासेज में पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में जब से एग्जाम की तारीख की घोषणा हुई है तब से स्टूडेंट्स परेशान हैं कि चार महीनों में परीक्षा की पूरी तैयारी कैसे करें. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको बता रहे है कि कैसे आप चार महीने के भीतर अपने कोर्स की फास्ट तैयारी कर सकते हैं.
कैसे करें बोर्ड परीक्षा की फास्ट तैयारी?
1-सभी विषयों की प्रियारिटी के हिसाब से टाइम मैनेजमेंट के साथ तैयारी करें. अगर प्लान करके पढ़ाई करेंगें तो आप हर विषय को विभाजित कर उस पर समय दे पाएंगे. दरअसल प्लान करके पढ़ना निश्चित तौर पर अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए बेहद जरूरी है.
2- रूटीन सैट कर तैयारी करें. मान लीजिए अगर आपकी परीक्षा में 20 दिन बचे हैं और आपको 40 टॉपिक्स कवर करने हैं तो हर दिन दो टॉपिक को देकर अच्छी तरह से तैयारी कर लें. रिलैक्स होकर पढ़ाई करें. ज्यादा स्ट्रेस लेने से जो याद किया है वो भी भूल जाएंगे.
3-कोरोना का कहर अभी भी जारी है. हालांकि कई स्कूल खुल चुके हैं लेकिन छात्र सीमित संख्या में ही स्कूल जा रहे हैं. ऐसे में अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को सेल्फ स्टडी की तरफ ज्यादा फोकस करना चाहिए. स्कूल के विद्यार्थियों को कोरोना के इस संकट के वक्त आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है.
4-अभी कई जगहों पर सिलेबस काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में सभी बोर्ड के स्टूडेंट्स कोशिश करें कि सिलेबस में ज्यादा जरूरी टॉपिक्स छांटकर उनके नोट्स बना लें. ये नोट्स आपके लिए परीक्षा की तिथि नजदीक आने पर काफी फायदेमंद होंगे.
5-- छात्रों को अपने सिलेबस को एग्जाम के लिए बचे दिनों के हिसाब से बांट लेना चाहिए ताकि टाइम मैनेजमेंट करके कोर्स पूरा किया जा सके और रिवीजन का भी टाइम मिल जाए.
6--कोशिश करें कि शिक्षकों से ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेज के बाद भी टच में रहें ताकि सेल्फ स्टडी के वक्त अगर कोई समस्या हो तो अपने शिक्षक से इसका हल पूछ सकें.
7-जो भी पढ़ रहे हैं उसका लिखकर रिवीजन भी साथ के साथ करते रहना चाहिए ताकि पहले के पढ़े गए टॉपिक भूल न जाएं.
8-अगर आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना चाहते हैं तो उसका मूल मंत्र यह है कि कभी भी रट्टा न मारे. हमेशा विषय को समझने की कोशिश करें. किसी भी टॉपिक को रट्टू तोते की तरह रटने की बजाय अगर आप उसे सही प्रकार से समझ कर तैयारी करेंगे तो परीक्षा में किसी भी प्रकार के प्रशन का आसानी से जवाब दे पाएंगे.
9-कोरोना की वजह से स्टूडेंट्स ग्रुप स्टडी भी नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन आप ऑनलाइन माध्यम से एक-दूसरे से कनेक्ट कर ग्रुप स्टडी कर सकते हैं. ऐसा करके आप पढ़ाई में आ रही किसी भी दिक्कत को अपने फ्रेंड्स से डिस्कस कर सॉल्व कर सकते हैं.
10- कोरोना संक्रमण की वजह से छात्र ज्यादातर वक्त घर में ही रहते हैं. ऐसे में एक्स्ट्रा वक्त को भी पढ़ाई और रिवीजन के लिए देकर बोर्ड एग्जाम की तैयारी आसानी से की जा सकती है.
ये भी पढ़ें
New Year 2021: पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस तरह देशवासियों को नए साल पर दी शुभकामनाएं