नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के दिल्ली के एसटी-एसटी छात्रों के लिए पुरानी परीक्षा फीस लागू करने की पहल की है. हालांकि बढ़ी हुई बाकी की राशि दिल्ली सरकार देगी. सीबीएसई ने एसटी-एसटी छात्रों की परीक्षा फीस को बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया था. यानी अब 1150 रुपये दिल्ली सरकार देगी.
बता दें कि इससे पहले एससी-एसटी छात्र 50 रुपये परीक्षा फीस देते थे और 325 रुपये दिल्ली सरकार देती थी. फीस बढ़ाने के फैसले के विरोध के बाद एससी-एसटी के छात्रों से पहले की तरह ही राशि ली जाएगी. हालांकि देश की बाकी राज्यों में एससी-एसटी छात्रों के लिए फीस को नहीं घटाया गया है. बाकी के राज्यों में अब भी पहले के मुकाबले बढ़ी हुई 24 गुना ज्यादा फीस देनी होगी.
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के बाद अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए यह कदम उठाया गया है. पिछले हफ्ते कक्षा 10वीं और 12वीं के जनरल केटेगरी के छात्रों के लिए फीस 750 रुपये से बढ़ा कर 1500 रुपये यानी कि दोगुनी कर की गई थी. वहीं एससी-एसटी के छात्रों की फीस 24 गुना तक बढ़ा दी गयी थी.
यह भी देखें