(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE परीक्षा: यूपी पुलिस की सराहनीय पहल, शोर करने वालों की शिकायत के लिए जारी की हेल्पलाइन
ये सुविधा फरवरी और मार्च के आखिरी महीने तक उपलब्ध रहेगी.यूपी पुलिस ने शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के दायरे को शांत क्षेत्र घोषित किया है.
नई दिल्ली: बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यूपी पुलिस ने खास हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. नंबर है 112. इस नंबर को डायल करने पर पुलिस छात्रों की मदद के लिए पहुंचेगी. इसे छात्रों को आसापस के शोर से बचाने के लिए जारी किया गया है. इस बात की जानकारी यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी गई.
पुलिस का कहना है कि इलाके में अगर किसी तरह का बैंड-बाजा या डीजे की आवाज सुनाई देती है तो इस आवाज से छात्रों और छात्राओं को परेशानी होती है. इसके लिए वह 112 नंबर डायल कर सकते हैं. इसके लिए खास प्रशिक्षित पुलिस वाले तैनात किए गए हैं जो शिकायत पर आपके इलाके में आएंगे और शोर और हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
आप अपने आसपास हो रहे शोरगुल के लिये कॉल करें 112, और निश्चिंत होकर परीक्षाएँ दें। सभी विद्यार्थियों को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं! ???? pic.twitter.com/ET5fVPppwA — Call 112 (@112UttarPradesh) February 14, 2020
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं में करीब 31 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से 30 मार्च 2020 तक होंगी.
परीक्षा से पहले बोर्ड के डायरेक्टर ने छात्रों को लिखा खत
सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले छात्रों के लिए विशेष खत लिखा है. इस खत में अनीता करवाल ने छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र परीक्षा का तनाव ना लें क्योंकि बोर्ड की परीक्षा उनकी जिंदगी का केवल एक पड़ाव है, जिसे पूरा करने के बाद वो अपने लक्ष्य के और करीब आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शिक्षकों को बुलाने पर विवाद, कपिल मिश्रा ने उठाए सवाल
एक अप्रैल से नहीं बिकेंगे बीएस4 वाहन, अब दामों में हो सकती है भारी कमी