CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अंक जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई, जुलाई तक आ सकता है रिजल्ट
CBSE Board 10th Result 2021: बोर्ड ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है. साथ ही स्कूलों को परिणाम घोषित करने के लिए नियमित समय भी दिया गया है.
नई दिल्ली: कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अंक जमा करने की अंतिम तिथि को CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के जरिए आगे बढ़ा दिया गया है. याद दिला दें कि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दी गई थीं. कई राज्यों में लॉकडाउन और छात्रों, शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
परीक्षा नियंत्रक के जरिए यह जानकारी भी दी गई है कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में आएगा. सीबीएसई द्वारा स्कूलों के प्रधानाचार्यों/प्रमुखों के लिए नोटिस जारी करते हुए बोर्ड द्वारा परीक्षा संबंधित गतिविधियों की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. कई राज्यों में महामारी, लॉकडाउन और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने तारीखों को बढ़ाने का फैसला किया है.
बोर्ड ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है. साथ ही स्कूलों को परिणाम घोषित करने के लिए नियमित समय भी दिया गया है. परिणाम समिति सीबीएसई द्वारा प्रदान की गई योजना के आधार पर अपना कार्यक्रम बना सकती है.
नई तिथियां इस प्रकार हैं-
-सीबीएसई द्वारा अंक अपलोड करने के लिए अंतिम तिथि 20 मई 2021 तय की गई है.
-सीबीएसई को अंक जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है.
-सीबीएसई को इंटरनल मार्क्स जमा करने की आखिरी तिथि 30 जून 2021 तय की गई है. साथ ही बची हुई गतिविधियों के लिए परिणाम समिति द्वारा तिथियां तय की जा सकती हैं.