कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्टूडेंट्स की सुरक्षा की खातिर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक सीबीएसई ने 4 मई से होने जा रही 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परिक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए 2,500 अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की है. हालांकि अधिकारियों ने ये भी कहा है कि वह देश भर में दूसरी कोविड -19 की लहर के मद्देनजर परीक्षा रद्द करने की मांग पर विचार नहीं कर रहा है और एग्जाम के शेड्यूल को नहीं बदला जाएगा.
परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई
बता दें कि इस वर्ष लगभग 340,000 स्टूडेंट्स के बोर्ड परीक्षा देने की संभावना है.सीबीएसई कंट्रोलर परीक्षाओं के अधिकारी सनम भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि बोर्ड ने पिछले साल के 5,000 केंद्रों की तुलना में इस साल भारत और विदेश में लगभग 7,500 परीक्षा केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि, “केंद्रों की संख्या बढ़ाने से अधिकारियों को अन्य कोविड -19 एहतियाती उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, हम परीक्षा केंद्रों पर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए सभी कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन कर सकेंगे .”
सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स को ये सुविधा दी
बता दें कि बोर्ड ने 1 अप्रैल को घोषणा की थी कि अगर कोई छात्र परिवार के किसी सदस्य के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की वजह से चल रही प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाता है तो स्कूल उनके लिए जून तक दोबारा टेस्ट कंडक्ट करेंगे. सीबीएसई ने पिछले महीने भी छात्रों को प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षाओं के लिए केंद्र बदलने के लिए अपनी रिक्वेस्ट भेजने के लिए कहा था.
दो पालियों में आयोजित की जाएंगी बोर्ड परीक्षा
इससे पहले फरवरी में, बोर्ड ने घोषणा की थी कि कक्षा 12वीं की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. सुबह 10.30 बजे से 12.30/1.30 बजे तक और 2.30 बजे से 4.30 / 5.30 बजे तक. ऐसा महामारी को देखते हुए एग्जाम के दिनों की संख्या को कम करने के लिए किया गया है.
इस बीच, गुरुवार शाम तक, 79,000 छात्रों ने एक ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मांग की गई कि देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई परीक्षा रद्द कर दी जाएं.
ये भी पढ़ें
COVID-19 Vaccine: मुंबई में वैक्सीन की भारी कमी, 71 में से 25 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर बंद
एनसीबी की जांच में खुलासाः समीर वानखेड़े और उनकी टीम की जासूसी करवा रही थी महिला ड्रग पेडलर