नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा का इकनॉमिक्स का पेपर लीक होने के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पेपर लीक से जुड़ी खबरों के संबंध में सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के इकनॉमिक्स के पेपर की दोबारा परीक्षा की आज घोषणा की. हालांकि सीबीएसई ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इन दोनों एग्जाम को किस दिन दोबारा करवाया जाएगा.
सोमवार को इकनॉमिक्स का पेपर लीक होने से जुड़ी खबर के सोशल मीडिया पर फैलने के बाद छात्र घबरा गए जबकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि बोर्ड की शिकायत पर कल मामला दर्ज किया गया. जांच से जुड़े एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.