नई दिल्ली: सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार की बुरी तरह किरकिरी हो रही है. विपक्ष के हमले के बीच गुस्साए छात्रों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया है. मौके की नजाकत को देखते हुए शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अपनी सफाई पेश की है और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. जावडेकर ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि लीक मामले के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.
इस मामले में दिल्ली पुलिस पूरी मुस्तैदी दिखा रही है. मामले के आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर चलाता है. उसके कोचिंग का नाम विद्या कोचिंग सेंटर है.
विपक्ष का हमला
लीक की खबर आने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था, लेकिन विपक्ष बख्शने के मूड में नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तुकबंदी के साथ मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''डेटा लीक ! आधार लीक ! SSC Exam लीक ! Election Date लीक ! CBSE पेपर्स लीक ! हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है.'' CBSE पेपर लीक: राहुल गांधी का PM मोदी पर सीधा हमला, कहा- हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है
आपको बता दें कि बीते सोमवार को इकनॉमिक्स का पेपर लीक होने से जुड़ी खबर के सोशल मीडिया पर फैलने के बाद छात्र घबरा गए जबकि शुरुआत में सीबीएसई ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया जिसके बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि बोर्ड की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.
जांच से जुड़े एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा का इकनॉमिक्स का पेपर लीक होने के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पेपर लीक से जुड़ी खबरों के संबंध में सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के इकनॉमिक्स के पेपर की दोबारा परीक्षा की घोषणा की है जिनकी तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
CBSE पेपर लीक की आंतरिक जांच जारी: शिक्षा मंत्री
बीते बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के इकनॉमिक्स के पेपर लीक होने के दावों से जुड़ी खबरों की सरकार आंतरिक जांच करा रही है. उन्होंने कहा कि सोमवार से एक नयी व्यवस्था लागू हो जाएगी. जावड़ेकर ने कहा कि ऐसी कोई लीक नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिये एक नयी व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी. सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई अन्याय नहीं हो.
सीबीएसई ने आज 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर की फिर से परीक्षा लेने की घोषणा की और कहा कि इसकी तारीख की घोषणा वेबसाइट पर एक सप्ताह में जारी कर दी जाएगी. मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि सीबीएसई की प्रणाली ठोस है लेकिन अगर कोई लीक कर रहा है या कोई खामी है तो इस विषय पर विचार किया जा रहा है.
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुद्दे पर उनसे बात की, मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरी सूचना दे दी गई है. प्रधानमंत्री हमेशा से तनावमुक्त परीक्षा की बात करते हैं. यह विषय उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है.