नई दिल्लीः सीबीएसई ने नॉर्थईस्ट जिले और हिंसा प्रभावित इलाकों की 28 और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. बारहवीं के 69 और दसवीं के 86 सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई है.


सीबीएसई ने इन विषयों की 28 और 29 तारीख को होने वाली परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. इसकी जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी गई है.





दिल्ली के बाकी इलाकों में सीबीएसई के एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक ही कराए जाएंगे. हिंसा के इलाकों में प्रभावित छात्रों के एग्जाम की अगली तारीख सीबीएसई द्वारा जल्द ही नोटिफाई की जाएगी.


वहीं सीबीएसई ने ये भी एलान किया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के उन छात्रों की फिर से परीक्षा होगी जो हिंसा के चलते एग्जाम नहीं दे पाए. सीबीएसई ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों की जानकारी स्कूलों से मांगी है.


सीबीएसई ने ये भी एलान किया है कि 2 मार्च से 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम के तय शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.