केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के टर्म 1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि " सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के छात्रों के प्रदर्शन को स्कूलों में भेजना शुरू कर दिया है. छात्र अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं." इस ही तरह सीबीएसई ने 10वीं टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया था. 10वीं का स्कोरकार्ड भी बोर्ड ने संबंधित स्कूलों को भेज दिया था.


कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में हुआ था. 10 वीं की तरह, कक्षा 12 का परिणाम ऑफलाइन मोड में जारी होने पर, छात्रों को मार्कशीट प्राप्त करने के लिए अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा. छात्र अपने कक्षा 12वीं के टर्म 1 के नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं , साथ ही परिणाम cbseresults.nic.in पर भी उपलब्ध रहेंगे


.साथ ही सीबीएसई की टर्म 2 की 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी और सुबह 10:30 बजे परीक्षा शुरू की जायेगी. साथ ही, टर्म 2 की परीक्षाओं के बाद और सीबीएसई परिणाम 2022 की गणना के समय भी अंकों को मॉडरेट किया जाएगा. याद रखें, ये केवल संख्याएं हैं और टॉपर्स, मेरिट लिस्ट, पास और फेल सहित अंतिम परिणाम टर्म 2 के बाद तय किए जाएंगे. 


वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे देखें 
1.सबसे पहले स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
2. उसके बाद होम पेज पर मौजदू CBSE Term 1 12th Result पर क्लिक करें.
3. स्टूडेंट्स मांगी गई जानकारी दर्ज करें और एंटर करें.
4.स्क्रीन पर आप अपना स्कोर देख सकेंगे.
5.भविष्य के लिए रिजल्ट सेव कर लें या प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI