नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का एलान कर दिया है. 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक होंगी. सीबीएसई ने समय से पहले परीक्षा की तारीखों का एलान किया है. बता दें कि अगले साल अप्रैल में देश में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए तारीखों का एलान किया गया है.
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का पूरा शेडयूल अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. डेट शीट के मुताबिक, 12वीं के बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी और 3 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. छात्रों को आंसर बुक सुबह 10 बजे मिल जाएगी और क्वेश्चन पेपर 10.15 बजे बंटने शुरू होंगे. 10.30 बजे से छात्र सवालों के जवाब लिखना शुरू कर सकेंगे.
यहां क्लिक कर देखें 10वीं परीक्षा की डेट शीट
यहां क्लिक कर देखें 12वीं परीक्षा की डेट शीट
12वीं कक्षा का पहला पेपर 15 फरवरी को होगा जो हिंदी और म्यूजिक सब्जेक्ट का होगा. इसके अलावा गारमेंट कंस्ट्रक्शन और टेक्सटाइल कैमिकल प्रोसेसिंग का पेपर भी इसी दिन होगा. सीबीएसई के मुताबिक, 12वीं और 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा.
स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने के लिए जनवरी तक पूरी करनी होगी 75% अटेंडेंस
CBSE) ने अपने सभी स्कूलों को 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए ऑफिशियल नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने इस नोटिस में सभी स्टूडेंट्स को 1 जनवरी, 2019 तक 75 फीसदी उपस्थिति पूरी करने के लिए कहा है. बोर्ड ने चेताया है कि अगर स्टूडेंट 75 फीसदी उपस्थिति का मानक पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें एग्जाम देने से रोका जा सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो 1 जनवरी, 2019 से 10वीं और 12वीं क्लासेस का इंटरनल असेसमेंट शुरू हो जाएगा. इसके अलावा 15 जनवरी, 2019 के बाद से उपस्थिति को लेकर कोई भी लेटर बोर्ड स्वीकार नहीं करेगा. 75 फीसदी से कम उपस्थिति का नतीजा कंटेस्टेंट्स को एग्जाम ना देकर भुगतना होगा.
यहां क्लिक कर देखें 10वीं परीक्षा का टाइम टेबल
यहां क्लिक कर देखें 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल
यह भी पढ़ें-
बिहार: NDA में 'जुड़वा भाई' के फॉर्मूले पर बंटी सीटें, BJP-JDU 17, LJP-6, राज्यसभा जाएंगे पासवान
गुजरात: तीन राज्यों की हार के बाद BJP को मिला टॉनिक, जसदण उपचुनाव में कांग्रेस को हराया
स्वामी का गंभीर आरोप, RBI गर्वनर को बताया भ्रष्टाचारी, कहा- उनके चुने जाने से हैरान हूं
Zero Box Office: दूसरे दिन शाहरुख खान की ‘ज़ीरो’ की कमाई में आई बड़ी गिरावट
वीडियो देखें-