नई दिल्ली: सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन) ने एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की. इसके तहत छात्रों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं. उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह फैसला किया गया.


मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षा देने वाले छात्रों को क्वेश्चन पेपर में सवालों के कठिन होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थे. हालांकि, अगर कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा.


हाल ही में सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन) ने अपने एफलिएटेड स्कूलों से कहा है कि वे स्कूल कैंपस में चलाए जा रहे किताब की दूकानें, स्टेशनरी शॉप, स्कूल बैग, यूनिफॉर्म और जूते जैसी चीजों को बेचना बंद करे. बोर्ड ने गुरुवार को स्कूलों को साफ तौर पर कहा कि वे किसी भी तरह के व्यवसायिक गतिविधि में शामिल ना हों.