एक्सप्लोरर
Advertisement
CBSE syllabus: सीबीएसई 2021-22 के लिए नौवीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस को नहीं करेगा कम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नए शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए नया सिलेबस जारी किया है. वहीं बीते साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सिलेबस में की गई कटौती को इस बार जारी नहीं रखा गया है. बोर्ड ने नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सिलेबस में किसी भी तरह की छूट को खत्म कर दिया है.
नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नए पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए पाठ्यसूची में कमी नहीं करने का फैसला किया है. सीबीएसई ने पिछले साल कोविड-19 संकट के बीच छात्रों के पाठ्यक्रम भार को कम करने के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए नौवीं से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत तक की कमी की थी.
मई-जून में होगी परीक्षा
जिन छात्रों ने कम किए गए पाठ्यक्रम का अध्ययन किया, वे मई-जून में परीक्षा में शामिल होंगे. सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नए पाठ्यक्रम के अनुसार, पिछले शैक्षणिक वर्ष में जो अध्याय हटा दिए गए थे, उन्हें आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आधिकारिक पाठ्यक्रम में वापस ला दिया गया है.
सिलेबस में नहीं हुई कटौती
दरअसल सीबीएसई ने नए एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए जो सिलेबस जारी किया है उस सिलेबस में किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं की गई है. फिलहाल बीते साल कोरोना वायरस महामारी के कारण सीबीएसई ने सिलेबस में कटौती की थी. जिसे इस साल नए एकेडमिक ईयर में लागू नहीं किया गया है. इसीलिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए नया सिलेबस जारी किया है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगा सिलेबस
बता दें कि ऐसे स्टूडेंट्स जो सीबीएसई बोर्ड की 9वीं, 10वीं, 11वीं या 12वीं कक्षा में दाखिला लिए हैं, वे स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर लॉग इन कर अपना सिलेबस चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कुख्यात गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ा ऑपेरशन जारी, एनकाउंटर के बाद रोहिणी से 2 बदमाश गिरफ्तार
महाराष्ट्र में पहली बार आए कोरोना के 47 हजार से अधिक नए केस, CM ठाकरे ने दिए लॉकडाउन के संकेत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion