नई दिल्ली : रेल टिकट, पेट्रोल पंप, इंश्योरेंस की प्रीमियम पेमेंट के बाद अब बारी है स्कूलों में भरी जाने वाली बच्चों की फीस कैशलेस करने की. जी हां, सीबीएसई बोर्ड इस बावत अपने अधीन आने स्कूलों को फीस ई पेमेंट द्वारा लेने की हिदायत दी है. देश भर के स्कूलों को इस आशय में चिट्ठी लिखी गई है.
सीबीएसई के सेक्रेटरी जोसेफ इमेनुअल की तरफ से जारी की गई इस चिट्ठी में साफ लिखा गया है 'चूकिं ज्यादातर स्कूल हर तीन महीने में छात्रों से फीस लेते है, और अगली तिमाही में जनवरी महीने में फीस अभिभावकों को भरना है, इसलिए स्कूल जल्द से जल्द नो कैश सिस्टम अपने यहां लागू कर लें.'
इतना ही नहीं सीबीएसई ने अपने पत्र में शिक्षकों की सैलरी भी बैंक से ट्रांसफर करने को कहा है. इसके आलावा किसी भी तरीके का परीक्षा शुल्क, एफिलिएशन फीस में भी, ई पेमेंट मोड को बढ़ावा देने के लिए कहा गया है. सीबीएसई देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी माधयमिक शिक्षा से जुड़ी बोर्ड है. जिसके अधीन 17 हजार 5 सौ से ज्यादा स्कूल आते है.
कैशलेस होगी स्कूल फीस, सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों को चिट्ठी लिखी
ABP News Bureau
Updated at:
13 Dec 2016 04:10 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -